ईद उल अजहा का त्योहार शांतिपूर्वक हुआ सम्पन्न

Spread the love

मेहरौना लार

देवरिया /खुखुन्दू /लाकडाउन के अंतर्गत क्षेत्र में शांति पूर्वक ईद उल अजहा का पर्व शांतिपूर्वक दो ईद उल फितर और एक ईद उल अजहा की नमाज के बाद ईदगाहों में नमाज तो पढ़ा गया, लेकिन पाबंदियों के कारण फिका रहा, । ईद अजहा का पर्व खासकर के मुसलमानों के लिए महत्वपूर्ण है। इस त्यौहार में मुसलमान विभिन्न तरीकों से अपनी कुर्बानियां देकर ईद उल अजहा की खुशियां मनाते है | इस्लाम धर्म के अनुयाई जकात निकालते हैं। जकात का इकट्ठा किया हुआ धन निहायत मजबूर व गरीबों में वितरित करते हैं l इस खुशी में ईद उल अजहा का त्यौहार जब आता है तो अमीर व गरीब सभी अपने गांव के निकटतम ईदगाह में जाकर दो रकात नमाज पढ़ते हैं l ईद उल अजहा के नमाज से पहले अमीरी गरीबी का खाई मिटाने का पूरा प्रयास करते है। अमीरी गरीबी को देखा जाता है कोई मजबूर है तो उसको भी अपने बराबर बैठाया जाता है। तब ईदगाह में जाकर दो रकात नमाज पढ़ा जाता है।
ईदगाह में ईद उल अजहा का नमाज लाक डाउन के पहले के अनुसार ना होने से छोटे-छोटे बच्चों में मायूसी छाई रही तथा ईदगाहों में इमाम सहित कुल 50-50 लोगों ने सोसल डिस्टिग पर नमाज पढ़ी। क्षेत्र के सभी मस्जिदों में 50-50 लोग नमाज पढ़े। खुखुन्‍दू के भटहर जामा मस्जिद भटहर में हाफिज जी जुल्फेकार जी ने 5 लोगों को ईद की नमाज पढ़ाया। ईद के मेले में बच्चे ही अपनी खुशिया अधिक मनाते हैं। इस बीच सभी मुसलमानों ने ईद उल अजहा की नमाज पढ़ने के बाद अल्लाह से दुआ मांगी कि कोरोना नामक जो महामारी हमारे देश और दुनिया में आई है इसको तत्काल हमारे मुल्क और दुनिया से हटाये। इस बीच हाफिज जुलफेकार, हाफिज आलमगीर, हाफिज जावेद अख्तर, हाफिज रिजवान कलामी, हाफिज मुबारक हुसैन, हाफिज मोइनुद्दीन, निवर्तमान पूर्व क्षेत्र पंचायत लियाकत अहमद, जलालुद्दीन, डॉ नौशाद अहमद, मोइनुद्दीन, ग्राम प्रधान गण जयराम प्रसाद, मोहम्मद रब्बुल करीम, जहिर खा, पूर्व प्रधान गुलाम वारिस, ग्राम प्रधान इमरान अंसारी, ग्राम प्रधान आशिक खान, पूर्व ग्राम प्रधान जाकिर हुसैन, उमर अख्तर, जैनुल उस्ताद, मुनाफ एडवोकेट, कलीमुल्लाह, श्री प्रकाश निराला, सोबराती किदवई, फिरोज खान, अफरोज आलम, डॉक्टर इलियास अहमद, रफीक लारी, सदीक अहमद, खुर्शीद अहमद, मुमताज अंसारी, अलाउद्दीन, कलामुद्दीन, मुर्तुजा हुसैन, जलील अहमद, बशीर अहमद, सद्दाम हुसैन, इत्यादि नमाजियों ने हाथ उठाकर अल्लाह से दुआ मांगी कि या अल्लाह हमारे मुल्क से कोरोना नामक महामारी को दूर करो, यह जो बीमारी आई हुई है इस बीमारी को मुल्क से सफाया करो, व देश और दुनिया को अमन चैन कायम करो।
प्राप्त समाचारों के अनुसार खुखुन्दू, भटहर, जैतपुरा, खिरसर, बसडिला, तेनुआ, दुलहूँ, खजूरी, जुआफर, मकुनही, श्रीनगर बरडीहॉ, बालेपूर कला, मरहवां, पड़री बाजार, कम्हरिया, मझवलिया, कोल्हुआ पिपरा, महुई श्रीकान्त, भैसहाँ आदि गॉव में शांति पुर्वक ईद मनायी गयी।
इस संबन्ध में थानाध्यक्ष खुखुन्दू अनिल यादव ने कहा कि क्षेत्र में चारों तरफ ईद का त्यौहार शांतिपूर्वक मनाया गया। इसके लिए विशेष रूप से मुसलमान भाइयों को बधाई व धन्यवाद।

71010cookie-checkईद उल अजहा का त्योहार शांतिपूर्वक हुआ सम्पन्न
Editor

Recent Posts

बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में  कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान

बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में  कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान कैशियर साहब की जुबान…

10 hours ago

सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा

सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा अमिट रेखा…

2 days ago

शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष

शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भोरे /गोपालगंज गोपालगंज…

3 days ago

कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद

कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा…

4 days ago

अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं

अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं अमिट रेखा…

6 days ago

बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत

बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखो रूपये…

6 days ago