ई.एस.एम. रैली के दौरान सेवा निवृत जवानों की सुनी गई समस्याएं तथा निस्तारण का दिया गया आश्वासन
अमिट रेखा/ शमसाद अंसारी /कसया कुशीनगर
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमांडर आलोक सक्सेना के द्वारा कुशीनगर जनपद में ईएसएम रैली का आयोजन किया गया, इस आयोजन के दौरान आलोक सक्सेना के द्वारा रैली में उपस्थित
रिटायर्ड फौजियों एवं उनके परिवार से संबंधित समस्याओं को सुनते हुए उनके निस्तारण का आश्वासन दिया गया। वहीं जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास कार्यालय, कुशीनगर मे ब्रिगेडियर सन्तोष वी स्टेशन कमांडर जी0आर0डी0 कूनराघाट, गोरखपुर के द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर ई०एस०एम० रैली का शुभारम्भ किया गया।
बताते चलें रैली में उपस्थित रिटायर्ड फौजीयों व उनके परिवार से उपस्थित माताओं, विधवाओं एवं अन्य सदस्यों को स्टेशन हेडक्वाटर जीआरडी गोरखपुर द्वारा ईएसएम रैली के आयोजन में जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास कार्यालय, कुशीनगर में उक्त समारोह में उपस्थित सभी पूर्व सैनिक व विधवाएं तथा उनके आश्रितों को उक्त अवसर पर कैन्टीन एवं ईसीएचएस व मेडिकल चेकअप की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई तथा स्पर्श पोर्टल पर आ रही पेंशन सम्बन्धी समस्याओं का भी निस्तारण किया गया तथा पूर्व सैनिकों व विधवाओं तथा उनके आश्रितों को व्हील चेयर, हीअरिंग एड स्टीक तथा पात्र को नगद धनराशि इत्यादि वितरित किया गया। उसके बाद मीडिया से बात चीत के दौरान उनके सवालों का भी जवाब दिया। उक्त अवसर पर ब्रिगेडियर सन्तोष वी, स्टेशन कमांडर जी०आर०डी० कूनराघाट, गोरखपुर द्वारा 08 शहीद विधवा व पूर्व सैनिक विधवाओं को रु0 5000 के चेक वितरित किया गया तथा पूर्व सैनिक व विधवाओं को बाकर, कान की मशीन, स्टीक तथा व्हील चेयर भी वितरित किये गये। ई०एस०एम० रैली में देवेन्द्र नाथ गुप्ता व० सहायक, प्रभाकर नाथ तिवारी क० सहायक तथा कार्यालय के पूरे स्टाफ के द्वारा प्रतिभाग किया गया। इसी में रिटायर चाइना और पाकिस्तान युद्ध में अहम भूमिका निभाने वाले तथा अपने प्रकोप से दुश्मनों को मात देने वाले ग्राम लछिया देवरिया निवासी भूत पूर्व सैनिक नायब सूबेदार रामख्याली यादव जी को पूरे आदर सम्मान के साथ जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कुशीनगर में व्हील चेयर दे कर इनका सम्मान किया गया । इन्होंने अपना ग्राम सभा का नाम रोशन किया अपना जिला का मान समान बढ़ाया इन्होंने बोला जय हिंद और इसका इनका आंखें आंसू से नमन हो गई
More Stories
कुशीनगर में 3 कलयुगी बेटों ने ईंट से सिर कूंच बाप को उतारा मौत के घाट
पुत्र की कमजोरी का शिकार बन गया पिता लगा दी तरकुलवा थाने पर गुहार
आखिर किसके सह पर किया जा रहा है मनरेगा में धांधली