June 24, 2025

AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

दुर्घटना मे घायल जवान का पार्थिव शरीर घर पहुँचते ही मचा कोहराम

दुर्घटना मे घायल जवान का पार्थिव शरीर घर पहुँचते ही मचा कोहराम
गार्ड ऑफ आनर के साथ जवान को दी गयी अंतिम विदाई

अमिट रेखा नन्हे तिवारी
पथरदेवा देवरिया। जनपद देवरिया के तरकुलवा थाना अंतर्गत बंजरिया गाव के रहने वाले सेना के जवान संजय पाण्डे पुत्र सुरेश पाण्डे की बीते बुद्धवार को एक दुर्घटना मे घायल हो जाने के कारण लखनऊ मे इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी।इनका पार्थिव शरीर सेना की निगरानी मे गाव पहुचाया गया। गाव पहुँचने के पहले ही क्षेत्र के हजारो नौजवान तरकुलवा मे एकत्र हो गये पार्थिव शरीर जैसे ही तरकुलवा पहुचा वंदे मातरम् और भारत माता की जय से पुरा इलाका गूंज उठा। इसके बाद थाना प्रभारी मृत्युंजय राय के अगुवाई मे पार्थिव शरीर को गाव पहुचाया गया। पार्थिव शरीर गाव पहुँचते ही कोहराम मच गया। गाव के लोगो और परिवार के लोगो की चीख पुकार सुन पुरा माहौल गमगीन हो गया। वहा पे मौज़ूद शायद ही कोई व्यक्ति होगा जिसकी आँखों से आँशु न आ गये हो।माता उमेशा देवी तो रोते रोते बेहोश हो जा रही थी।अंतिम दर्शन मे हजारो की संख्या मे लोग मौज़ूद रहे।मुखाग्नि बड़े भाई विजय पाण्डे ने दी।अब बड़े भाई को क्या मालूम था की अपने ही गोद मे खिलाये हुए छोटे भाई की चिता को आग देनी होगी यह मंजर देख सभी का कलेजा फट गया और अनायास ही सबके मुह से निकल पड़ा कि हे भगवान आपने यह क्या किया।अब घर वालो को क्या पता कि उनका बेटा भाई भतीजा अपने जिंदगी के अंतिम पलो को बिताने के लिए छुट्टी लेकर घर आया था और सारे लोगो से मिलकर भगवान को प्यारा हो गया।मृतक संजय पाण्डे सेना के जवान थे और दीपावली के मौके पर छुट्टी लेकर घर आये थे।बीते दिनों बुलेट और पल्सर गाड़ी के आमने सामने हुए दुर्घटना मे चोटिल हो गये थे दुर्घटना मे एक व्यक्ति कि तत्काल मौके पर मौत हो गयी थी।और संजय की मृत्यु लखनऊ इलाज के दौरान हो गयी। अभी भी दो व्यक्तियों का इलाज चल रहा है।

About The Author

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com