दुकानदार सहित शिक्षक ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
अमिट रेखा ब्यूरो बघौचघाट, देवरिया।।
आज 26 जनवरी के शुभ अवसर पर जनपद देवरिया विकास खंड पथरदेवा के अंतर्गत बघौचघाट के दुकानदार सहित शिक्षक व मित्र मंडलियों ने एक दूसरे को मिठाई बाटते हुए गणतंत्र दिवस की खुशियां मनाई इस बीच जनता टूर एंड ट्रेवल के प्रोपराइटर मुस्ताक अहमद सिद्दीकी , शिक्षक इंटरमीडिएट कालेज मधुसूदन राय , आयुषी गारमेंट के प्रोपराइटर अखिलेश राय ने देशवासियों को शुभकामनाएं देने का कार्य किए।
1132800cookie-checkदुकानदार सहित शिक्षक ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
More Stories
खैरात में नही होती थानाध्यक्ष की प्रसंसा
दूसरे दिन भी कृषी मंत्री ने कराई पकहा नदी की सफाई
विमुक्त घुमंतू जनजाति विकास परिषद के सदस्यों ने किया नवनिर्वाचित सांसद का स्वागत