दशाहवा टोला पुष्करनगर के कपड़ा ,परचून की दुकान में लगी आग से लाखो की क्षति
अमिट रेखा
राकेश वर्मा /बरवापट्टी/कुशीनगर
स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत दशाहवा टोला पुष्करनगर में स्थित एक कपड़ा ,परचून एवं जूता चप्पल की दुकान में शुक्रवार के रात अचानक आग लगने से लाखों रुपए के समान जलकर राख हो गया है।दुकानदार सैनुल्लाह अंसारी के पुत्र रोज की भांति अपनी कपड़े, जूता चप्पल और परचून की दुकान रात्रि दस बजे बन्द करके सोने के लिए चले गए।आधी रात को जब कुछ लोगो ने दुकान के अंदर से आग की धू धूकर जलते देखा तो इसकी सूचना स्थानीय लोगो ने पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुँचे ।इस दौरान ग्रामीणों ने दुकानदार को फोन कर घटना की सूचना दी।दुकानदार उक्त गांव निवासी सन्नूलाह अंसारी ने बताया कि लोगो से सूचना मिलने पर जब वे और उनके परिजन दुकान पर पहुँचे तो देखा कि दुकान में आग लगी हुई थी।स्थानीय लोग और पुलिस बल आग बुझाने में जुट गए।लेकिन तबतक दुकान में रखे कपड़ा,चप्पल जूता एवं परचून एवं अन्य कीमती सामान जल गए थे।पीड़ित दुकानदार ने बताया कि कुल लगभग 20 लाख की क्षति हुई है। वही फायर बिग्रेड का गाड़ी आकर आग को बुझाया ।आग लगने से मकान का कुछ हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है।
आग लगने की बढ़ी घटना सभी दुकानदारो की चिंता को बढ़ा दिया है।इस दुकान में आग लगने की घटना से हर कोई हतप्रभ है।सभी ने दुकान में लगी आग को लेकर मुआवजा देने की मांग की है।मौके पर हल्का लेखपाल ने पहुचकर आग से हुई क्षति का आंकलन किये।
More Stories
सघन पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत दो बूंद जिंदगी की आयोजित कार्यक्रम का नगर पालिका परिषद प्रतिनिधि मनीष जायसवाल ने फीता काटकर शुभारंभ किया
गांव की समस्या गांव मे समाधान के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिसवा गोइती मे चौपाल कार्यक्रम आयोजित
समाजसेवी आजाद गौतम ने जरूरतमंदों के बीच बाटे शाल