अमिट रेखा/अजय तिवारी/नेबुआ नौरंगिया
नेबुआ नौरंगिया थाने में तैनात हैं दोनों महिला सिपाही, बर्गर में नशीली दवा मिलाकर खिलाने की हुई थी कोशिश।
कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थाने की दो महिला सिपाहियों को शुक्रवार की देर शाम बर्गर में नशीली दवा खिलाकर उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई। बर्गर खाते ही एक महिला सिपाही को कुछ साजिश का आभास हुआ तो उसने अपनी साथी को बताया।
दोनों महिला सिपाहियों ने बर्गर लाने वाले युवक को पकड़ लिया और थाने में सूचना दी। थाने से पहुंचे पुलिसकर्मियों की पूछताछ में आरोपी युवक ने छह युवकों पर बर्गर में नशीली दवा मिलाकर पहुंचाने की जानकारी दी। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।
नेबुआ नौरंगिया थाने में तैनात दो महिला सिपाही थाने से सटे पिपरा बाजार स्थित एक बैंक के बगल में किराए के मकान में रहती हैं। शुक्रवार की देर शाम दोनों सिपाही ड्यूटी के बाद अपने किराए के कमरे में आईं। तभी चौराहे से एक युवक ने उन्हें बर्गर लाकर दिया। उनमें से एक कांस्टेबल ने जैसे ही बर्गर खाया, उसे स्वाद अजीब सा लगा। संदेह होने पर उस युवक को पकड़कर बैठा लिया और थाने में सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक से कड़ाई से पूछताछ की तो युवक ने बताया कि कुछ युवकों ने बर्गर में नशे का टैबलेट मिलाकर उन्हें खाने के लिए भेजा था। उन युवकों की संख्या लगभग छह बताई जा रही है।
एएसपी रितेश कुमार सिंह ने बताया कि दो महिला सिपाहियों को बर्गर में नशीला पदार्थ खिलाने की चेष्टा किए जाने की जानकारी हुई है। मौके पर वहां के इंस्पेक्टर गए थे। बर्गर में नशीला पदार्थ मिलाने वालों की तलाश की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
गुरुवार को खेला जाएगा स्टार फुटबॉल प्रतियोगिता "चैलेंजर कप" का फाइनल मुकाबला कुशीनगर और देवरिया…
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता पी डब्लू डी…
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र माथाकुवर बाबा को माथा टेकने…
खनन माफियाओ ने SSB जवान को पिट-पिट कर किया लहूलुहान प्रार्थना-पत्र देने के बावजूद भटनी…
बोलेरो से मोटरसाइकिल सवार टकराया अमिट रेखा/रविन्द्र सैनी/विजयपुर, गोपालगंज सीमावर्ती प्रांत उत्तर प्रदेश के बरियारपुर थाना…
बाल दिवस पर किया गया बाल मेले का आयोजन अमिट रेखा/सुरजभान कुमार भारती/खड्डा, कुशीनगर देश…