Categories: EDITOR A

दो मासूमो के साथ न्याय के लिए दो माह से दर दर भटक रही है सरिता

Spread the love


उच्चाधिकारियों, सीएम हेल्पलाइन और सांसद जनसुनवाई में भी कर चुकी है अपील,
फिर भी नही मिला है न्याय

अमिट रेखा/अजय तिवारी /नेबुआ नौरंगिया, कुशीनगर

अंग्रेजी कवि विलियम शेक्सपीयर ने कहा था कि LOVE IS BLIND (प्यार अंधा होता है), और जब किसी को किसी से प्यार हो जाता है तो उस समय वो रंग रूप, अमीरी गरीबी, जात धर्म आदि सब कुछ भूलकर बस प्यार के धुन में ही रम जाता है। पर ये प्यार किसी की जीवन को संवार देता है तो किसी न किसी को जिंदगी के उस दो राहे पर भी लाकर खड़ा कर देता है कि उसको आगे जाने पर कुवां और पीछे आने पर खाई ही दिखाई देती है .?
कुछ ऐसी ही कहानी सरिता की भी है, जो पहले पति को छोड़ देने के बाद उसके ही एक दूर का रिश्तेदार ने जीवनभर साथ निभाने का वादा करके साथ रखा और शारीरिक तथा आर्थिक शोषण करने के बाद एक रात बचे हुवे गहनों को भी लेकर फरार हो गया। दो बच्चों के साथ बगैर पैसों के अब वो जाए भी तो कहा जाए।
आपको बताते चले कि सरिता पुत्री सुखारी प्रसाद निवासी रामपुर जमुनिया, गौरी श्रीराम को पड़रौना कोतवाली क्षेत्र के मेलानगरी गांव निवासी सुरेश पुत्र मोतीलाल ने बहला फुसलाकर नोयडा लेकर चला गया, जहा पर कुछ साल साथ रहने पर उससे एक बच्ची भी हो गयी। सुरेश का एक दूर के रिश्तेदार अनुज उर्फ अमित पुत्र रामसेवक से मिलने जुलने आना जाना लगा हुवा था। एक दिन बगैर बताये ही रामसेवक ने सब कुछ छोड़कर चुपके से अपने घर भाग गया। दो तीन तक उसके वापस आने की राह देख रही सरिता को एक दिन अनुज दिखाई दिया, जिससे रामसेवक के घर का पता पूछने पर बताया कि कुछ दिन बाद वो घर जा रहा है तो उसे भी साथ लेकर चलेगा। तब तक उसको यही रहने की सलाह देते हुवे उसकी और बच्चे का खर्च भी उठाने को तैयार हो गया।
समय का चक्र अपने गति के साथ चल रहा था। और अनुज कभी अगले हप्ते तो कभी अगले माह चलते की बात कह रहा था। पर बीच मजधार में फंसी अकेली महिला कर भी क्या सकती है, रामसेवक की बेवफाई और अनुज की दरियादिली ने उन दोनों को एक बार और करीब ला दिया। और अनुज ने सरिता को अनेको सपने दिखाकर उसके साथ रहने लगा। कुछ सालों बाद अनुज से भी एक सन्तान हो गया। अब सरिता दो बच्चों की माँ है। कोरोना महामारी के चलते बन्द हुवे कम्पनियों और लगे हुवे लॉकडाउन ने उन दोनों को घर आने पर मजबूर कर दिया। पर अनुज ने उसे अपने घर न लाकर गोरखपुर में ही भाड़े का कमरा लेकर रहने लगा। जब उन दोनों के पास का जमा पूंजी समाप्त हो गया तो एक दिन बगैर बताये ही अनुज भी उसे गोरखपुर में ही छोड़कर नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के पटखौली गांव में स्थित अपने पैतृक घर चला आया। कुछ दिनों तक उसके आने की राह देखने के बाद सरिता ने अनुज के द्वारा बताए गए हुवे पते पर किसी न किसी तरह पहुची। अनुज के घर पहुचते ही अनुज और उसके परिजनों के द्वारा सरिता को मार पीटकर घर से बाहर निकाल दिया गया। और उसको अपना बहु भी मानने से इनकार कर दिया। एक दो दिन इधर उधर रहने के बाद स्थानीय थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। इसी बीच अनुज के परिजनों ने उसे अपने किसी दूर के रिश्तेदार के घर भेजवाकर उसका मोबाईल नम्बर भी बदलवा दिये। हालात की मारी सरिता न तो अपने मायके ही जा सकती है और ना ही उसे उसका ससुराल मिल रहा है। अपने दो मासूम बच्चों क्रमशः पल्लवी (9वर्ष) और आर्यन (2वर्ष) के साथ अपने हक और अधिकार को पाने के लिए सरिता दर दर भटक रही है। स्थानीय थाने से लेकर जनपद स्तरीय अधिकारियों, सीएम हेल्पलाइन सांसद जनसुनवाई से लेकर अनेको जगह शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगा चुकी है पर दो माह गुजरने के बाद भी सरिता को न्याय नही मिल सका है।
पर अब देखना यह है कि महिला उत्पीड़न की घटनाओं में त्वरित कार्यवाही करने का आदेश देने वाले योगीराज में उक्त पीड़ित महिला को न्याय कब मिलता है ..??

104630cookie-checkदो मासूमो के साथ न्याय के लिए दो माह से दर दर भटक रही है सरिता
Editor

Recent Posts

बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में  कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान

बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में  कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान कैशियर साहब की जुबान…

27 mins ago

सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा

सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा अमिट रेखा…

2 days ago

शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष

शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भोरे /गोपालगंज गोपालगंज…

2 days ago

कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद

कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा…

4 days ago

अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं

अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं अमिट रेखा…

5 days ago

बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत

बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखो रूपये…

6 days ago