दो बूंद जिंदगी की नगरपालिका परिषद पडरौना अध्यक्ष विनय जायसवाल
अमिट रेखा/गोल्डन कुशवाहा/पडरौना
पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत दो बूंद जिंदगी की कार्यक्रम के क्रम में आज नगरपालिका परिषद पडरौना अध्यक्ष विनय जायसवाल के एवं उनके प्रतिनिधि मनीष जायसवाल द्वारा पुरूष नेत्र चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारंभ कर वहां उपस्थित सभी बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाया।
मिली जानकारी के मुताबिक दो बूंद जिंदगी की कार्यक्रम में नगरपालिका परिषद पडरौना अध्यक्ष विनय जायसवाल द्वारा पुरूष नेत्र चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारंभ कर वहां उपस्थित सभी बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ संजीव सुमन की उपस्थिति प्रमुख रूप से रही। इस दौरान 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गयी। कार्यक्रम के बाद अपने सम्बोधन में अध्यक्ष प्रतिनिधि जायसवाल ने बताया कि पोलियो की बीमारी एक अभिशाप की तरह है जिसका इलाज बचपन मे पोलियो की खुराक ही है। दिव्यांगता की समस्या को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए उन्होंने सभी से इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के साथ ही आसपास के लोगों को पोलियो के प्रति जागरूक करने तथा 5 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को पोलियो खुराक पिलाये जाने के लिये सचेत भी किया। इस दौरान उनके साथ प्रमुख रूप से सुमित श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार, गंगेश कुमार, रेनू, अमरदीप रंजन, पूजा साहा, मालविका सिंह, सुरेंद्र गुप्ता, मंजू देवी, सुरेश तिवारी, सन्तोष श्रीवास्तव, ममता देवी, गीता जायसवाल, राजकुमारी, अर्चना देवी, गिरिजा देवी, वीरेंद्र दीक्षित के अलावा चिकित्सा परिवार के अन्य कर्मचारी सहित लाभार्थी जन उपस्थित रहे।
More Stories
सैकड़ों की संख्या में तुरैहा समाज के महिला व पुरुषों तहसील मुख्यालय पहुँचे
परिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को दी गई श्रद्धांजलि
तमकुही राज तहसील दिवस आयोजन पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने आए हुए फरियादियों की एक-एक कर समस्याएं सुनी तथा किया निस्तारण