September 8, 2024

दलित ग्राम सभा की जमीन पर दबंगो ने किया कब्जा –

Spread the love


शासन प्रशासन के मिली भगत से हरिजन ग्राम सभा की जमीन पर खड़ा हुआ भवन-
भवन के छत को पूरा कराने में मिले रहे अधिकारी-
देवरिया-
जनपद देवरिया के ब्लाक पथरदेवा थाना क्षेत्र बघौचघाट के अंतर्गत ग्राम सभा सखिनी मे आज हरिजन भूमि पर दबंगो का कब्जा होता दिख रहा है शासन प्रशासन के मिली भगत से जमीन पर कब्जा करके भवन निर्माण का कार्य तेजी से हो रहा है। बतादे की स्थिति को देखकर ग्राम सभा के लोगो के द्वारा सूचना देवरिया तहसीलदार को दी गई। मामला संज्ञान में आने के बाद राजस्व निरीक्षक राजनाथ राय के पास पहुची ततपश्चात हरिजन आरक्षित भूमि के संरक्षण के लिए अधिकारियों के द्वारा थाने से सम्पर्क किया गया। थानेदार के द्वारा मौके को देखकर निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया। इस बीच लेखपाल अशोक कुमार पांडेय के द्वारा जांचकर रिपोर्ट लगाकर भेजी गई। आज दिन मंगलावर को लेखपाल के द्वारा गाँव के हरिजन आरक्षित भूमि का निरीक्षण किया गया। जो मौके पर भवन निर्माण का कार्य हुआ पाया गया। एसओ के द्वारा निर्माण कार्य बंद कराने के बाद भी , कोई असर दबंगो पर नही पड़ा कार्य जारी रहा। जो कि जांच में सत्य पाया गया। इस सम्बंध में राजस्व निरीक्षक राजनाथ राय से बात की गई तो उन्होंने ने बताया की हरिजन आरक्षित भूमि को कब्जा करने व निर्माण करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।

60590cookie-checkदलित ग्राम सभा की जमीन पर दबंगो ने किया कब्जा –