धर्म के रक्षक सुरेंद्र लाल श्रीवास्तव ने सनातनी ध्वज दिखाकर बाइक रैली को किया रवाना
– धर्म प्रेमियों को अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित
– रैली में बघौचघाट थानेदार की रही पैनी नजर
– थानेदार ने रैली के दौरान प्रत्येक बाइक सवारो को देते रहे दिशा निर्देश
राजू प्रसाद श्रीवास्तव/ नन्हे तिवारी।
अमिट रेखा देवरिया/ पथरदेवा । देवो की नगरी देव भूमि देवरिया के ब्लाक पथरदेवा थाना क्षेत्र बघौचघाट के अंतर्गत ग्राम पंचायत मेंदीपट्टी में आज दिन शुक्रवार 9 फरवरी को शिव शक्ति महायज्ञ को लेकर बाइक रैली निकाली गई। सनातन धर्म के रक्षक श्री सुरेंद्र लाल श्रीवास्तव ने बाइक रैली को सनातन धर्म का ध्वज दिखाकर रवाना किया। एवं समस्त धर्म प्रेमियों को राम नाम का अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। आज दिन शुक्रवार 9 फरवरी की सुबह 8 बजे बघौचघाट के थानेदार श्री मृत्युंजय कुमार राय के दिशा निर्देश में बाइक रैली को रवाना की गई। जो मेंदीपट्टी से बघौचघाट , केडी चौक, सुंदरपुर , बिंदहि, शाहपुर शुक्ल, देवरिया धुस, पथरदेवा, मछौला, देवरिया धुस, मलसी , मेंदीपट्टी होकर मंदिर परिसर में वापस आई। इस बीच क्षेत्र के तमाम यज्ञ में सम्लित होने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ रही । भीड़ इस प्रकार की रही कि सड़के जाम हो गई। हर हर महादेव के नारे से पूरा क्षेत्र गुज उठा। वही बघौचघाट पुलिस के दिशा निर्देश पर समस्त बाइक सवार सड़क पर चलते रहे। रैली को लेकर पुलिस प्रशासन के पसीने छूट गए। एक वार्ता के दौरान बघौचघाट थानेदार ने कहा कि यज्ञ को लेकर बाइक रैली निकाली गई है जिसमें क्षेत्र के सभी नव युवक दल की भीड़ है। उन्होंने कहा कि पूरे जुलूस के दौरान पुलिस की पैनी नजर वाहन चालको पर बनी रही । इस दौरान कोई अप्रिय घटना नही हुई तथा रैली शांति पूर्वक सम्पन्न कराई गई। रैली के दौरान राजू प्रसाद श्रीवास्तव , नन्हे तिवारी, पंकज मिश्र, गणेश मिश्र, बसीर अहमद कन्हैया यादव, प्रदीप श्रीवास्तव, रामप्रताप राव, संदीप तिवारी, रवि रंजन कुमार, विवेक दत्त राय, माहिवाल जायसवाल, प्रभुनाथ तिवारी, राजन श्रीवास्तव, एसके यादव, मुकेश यादव, भीम यादव , सुनिल मल्ल, रामशीष मौर्या , विनय श्रीवास्तव , राजीव प्रसाद, संजय दुबे, आचार्य राजू मिश्र, राजन श्रीवास्तव, रत्नेश यादव , सुजीत यादव , जितेंद्र यादव , हरिशंकर यादव , संतोष यादव , उमेश यादव , गिरजेश यादव , राहुल मिश्र, साहुल मिश्र, बुच्चन मिश्र, पवन गुप्ता, टुनटुन बाबा, देवेंद्र श्रीवास्तव, उपेंद्र लाल श्रीवास्तव, रंजन श्रीवास्तव, विश्वजीत , सहित इत्यादि धर्म प्रेमी सम्लित रहे।
कुशीनगर में बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी,10 से अधिक छात्र-छात्राएं घायल अमिट रेखा गोल्डेन…
मसीही कलीसिया बेरुआ चर्च में क्रिसमस के पूर्व हुई आराधना, कैंडल जलाकर शांति के लिए…
बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान कैशियर साहब की जुबान…
सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा अमिट रेखा…
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भोरे /गोपालगंज गोपालगंज…
कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा…