धूमिल छबी, कम उम्र व कई मामलों से लिप्त युवा बनने लगे नेता – चर्चा
राजू प्रसाद श्रीवास्तव।
ब्यूरो रिपोर्ट देवरिया।
उत्तर प्रदेश में चुनाव का समय नजदीक आ रहा है ऐसे में नेता और कार्यकर्ताओं की लाइन बाजारों में सज रही है। अपनी – अपनी पार्टी का बखान जोरो- सोर से चलने लगा है। इस बीच जो पार्टी अपने – अपने कार्यकर्ता व नेताओ को दरवाजे- दरवाजे घूमा रही है इन सबके बीच एक बड़ी चर्चा उभर कर सामने आ रही है। पार्टी में धूमिल छबि , कम उम्र, व थाने में कई मामलों से लिप्त नेता जब सफेद पोशाक चढ़ाकर अपने पार्टी की बखान रहे है तो जनता ऐसे नेता व कार्यकर्ताओं से तंग आकर अच्छी अच्छी पार्टी के सरकार से मुह मोड़ रही है। इस प्रकार धूमिल छबि वाले नेता से कई पार्टियों को नुकसान उठाना पड़ सकता है।
978110cookie-checkधूमिल छबी, कम उम्र व कई मामलों से लिप्त युवा बनने लगे नेता – चर्चा
More Stories
खैरात में नही होती थानाध्यक्ष की प्रसंसा
दूसरे दिन भी कृषी मंत्री ने कराई पकहा नदी की सफाई
विमुक्त घुमंतू जनजाति विकास परिषद के सदस्यों ने किया नवनिर्वाचित सांसद का स्वागत