October 10, 2024

धूमिल छबी, कम उम्र व कई मामलों से लिप्त युवा बनने लगे नेता – चर्चा

Spread the love

धूमिल छबी, कम उम्र व कई मामलों से लिप्त युवा बनने लगे नेता – चर्चा
राजू प्रसाद श्रीवास्तव।
ब्यूरो रिपोर्ट देवरिया।
उत्तर प्रदेश में चुनाव का समय नजदीक आ रहा है ऐसे में नेता और कार्यकर्ताओं की लाइन बाजारों में सज रही है। अपनी – अपनी पार्टी का बखान जोरो- सोर से चलने लगा है। इस बीच जो पार्टी अपने – अपने कार्यकर्ता व नेताओ को दरवाजे- दरवाजे घूमा रही है इन सबके बीच एक बड़ी चर्चा उभर कर सामने आ रही है। पार्टी में धूमिल छबि , कम उम्र, व थाने में कई मामलों से लिप्त नेता जब सफेद पोशाक चढ़ाकर अपने पार्टी की बखान रहे है तो जनता ऐसे नेता व कार्यकर्ताओं से तंग आकर अच्छी अच्छी पार्टी के सरकार से मुह मोड़ रही है। इस प्रकार धूमिल छबि वाले नेता से कई पार्टियों को नुकसान उठाना पड़ सकता है।

97810cookie-checkधूमिल छबी, कम उम्र व कई मामलों से लिप्त युवा बनने लगे नेता – चर्चा