निर्माण कार्यों को समय से पूर्ण किए जाने का दिए निर्देश
देवरिया ब्यूरो
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन नगर निकायों की प्रगति कार्यों की समीक्षा गूगल मीट के माध्यम से किए जाने के दौरान अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे निर्माण कार्यों को समयबद्धता, तत्परता व गुणवत्ता मानकों के साथ उसे पूर्ण करें। इसमें किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता न बरते।
समीक्षा के इसी क्रम में जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना एवं पीएम स्वनिधि योजना के मुख्यमंत्री जी के कल 30 अगस्त के वर्चुअल संवाद कार्यक्रम के सफलतम क्रियान्वयन हेतु अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन अधिशासी अधिकारियों के कार्य संतोषजनक नहीं है, कार्य प्रगतियों में सुधार लाएं और संचालित कार्य परियोजनाओं को समय से पूर्ण करें। समीक्षा के दौरान 15वें वित्त आयोग के संचालित कार्य परियोजनाओं को पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान नगर निकायों को राजस्व वसूली कार्यों में भी प्रगति लाए जाने के निर्देश दिए गए।
इस बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुंवर पंकज ने नगर पालिका परिषद एवं नगर निकायवार प्रगतियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।
इस दौरान समस्त उप जिलाधिकारी, अधिशासी अधिकारी, पीओ डूडा बीके मिश्रा सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी गण आदि जुड़े रहे।
प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया।
More Stories
खैरात में नही होती थानाध्यक्ष की प्रसंसा
दूसरे दिन भी कृषी मंत्री ने कराई पकहा नदी की सफाई
विमुक्त घुमंतू जनजाति विकास परिषद के सदस्यों ने किया नवनिर्वाचित सांसद का स्वागत