देवरिया नन्द राय –
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिया है कि जो कार्य परियोजनायें स्वीकृत/ अनुमोदित हो चुकी है, उनका कार्य प्रारम्भ शीघ्रता के साथ वृहद रुप से शुरु करायें। उन्होने जिन कार्य परियोजनाओं के लिए जमीन की उपलब्धता नही हो पायी है, इसके लिए उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस कार्य में प्राथमिकता बरतें और उपयुक्त जमीन को चिन्हाकित कर उपलब्ध कराएं। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि स्वीकृत डीपीआर की कार्य परियोजनाओं में अनुबन्ध की कार्यवाही भी पूर्ण कराएं।
जल निगम विभाग की समीक्षा के दौरान पाया गया कि 27 कार्य परियोजनायें निर्माणाधीन है। एक-एक परियोजनाओं के कार्य प्रतियों की समीक्षा की गयी और उसे शीघ्रतापूर्वक पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया गया। इस दौरान करमाजीतपुर, तरकुलवां, बर्दगोनिया, नगवा खास, बढया बुजुर्ग, बडका गांव, बखरा खास, दुलारपट्टी, एकला मिश्रौलिया, इन्दुपुर, विशुनपुरा, बनकटा शिव, भिखमपुर आदि कार्य परियोजनाओं की प्रगतियों का एक-एक कर जायजा लिया गया और अवशेष कार्यो को शीघ्रता से पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया गया। अधिशासी अभियंता जल निगम प्रदीप चौरसिया ने एजेन्डावार प्रगति विवरणों को प्रस्तुत किया।
सीआरओ अमृत लाल बिंद, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ सिंह, भाटपाररानी ध्रुव शुक्ला, सलेमपुर गुंजन द्विवेदी, बरहज संजीव कुमार यादव, रुद्रपुर संजीव उपाध्याय, सहित फर्मों के प्रतिनिधि गण तथा जल निगम विभाग के अवर अभियंता गण आदि जुड़े रहे।
More Stories
खैरात में नही होती थानाध्यक्ष की प्रसंसा
तमकुहीराज में पुलिस और पशु तस्कर में हुई मुठभेड़, दो को लगी गोली
गन्ना सर्वेक्षण के दौरान गन्ना कृषक जल्द करा लें त्रुटि दुरुस्त*