February 17, 2025

डीएम के आदेश को दरकिनार कर चल रहा निजी विद्यालय

Spread the love

अमिट रेखा/आर.एन.पांडेय तमकुहीराज

कुशीनगर जनपद के कुछ निजी विद्यालय के प्रबंधकों द्वारा डीएम के आदेश को दरकिनार कर चलाया जा रहा है विद्यालय। बताते चलें कि बिगड़ते मौसम को देखते हुए डीएम कुशीनगर द्वारा 14 जनवरी तक सरकारी विद्यालय निजी विद्यालय जो कक्षा एक से आठवीं तक संचालित होती है को अवकाश घोषित किया है। अवकाश घोषित होने के बावजूद जिले के कुछ निजी विद्यालयों के प्रबंधकों द्वारा आदेश को दरकिनार कर मनमानी तरीके से चलाए जा रहे हैं विद्यालय। मिली विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार जिले के तमकुहीराज, परसौनी बुजुर्ग, तुर्कपट्टी, सलेमगढ सहित कई स्थानों पर चोरी चुपके विद्यालय संचालित किया जा रहा है। 

 

131210cookie-checkडीएम के आदेश को दरकिनार कर चल रहा निजी विद्यालय