दबंगों के डर से 5 माह से घर बार छोड़कर न्याय की आस में भटक रही है दलित महिला

schedule
2024-07-29 | 16:51h
update
2024-07-29 | 16:51h
person
amitrekha.com
domain
amitrekha.com
दबंगों के डर से 5 माह से घर बार छोड़कर न्याय की आस में भटक रही है दलित महिला
Editor July 29, 2024 1 min read

 

दबंगों के डर से 5 माह से घर बार छोड़कर न्याय की आस में भटक रही है दलित महिला

 

अमिट रेखा /मृत्युंजय पांडेय /मेडिकल गोरखपुर

गोरखपुर बांसगांव थाना अंतर्गत ग्राम चंदलहा निवासी दलित ममता अपनी और अपने परिवार की जान बचाने के लिए बीते 5 माह से अपना घर बार छोड़कर दर-दर भटकने को मजबूर है न्याय की आस में आला अधिकारियों से गुहार लगा चुकी है आपको बता दे कि दलित महिला ममता के घर पर कब्जा करने की कोशिश वह जान से करने का प्रयास हुआ लूटपाट का मुकदमा दर्ज होने के बाद भी एक ही अभियुक्त को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया उसके बाद चंद दिनों के बाद वह जेल छूटने के बाद दबंग खुलेआम उसे महिला को डरा धमका रहे हैं और बीते दिन दलित महिला की बेटी कुसुम को जान से मारने की कोशिश करने का वीडियो वायरल होने के बाद भी संबंधित थाना पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं किया गया इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलने के बाद भी अभी तक दबंग के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किया गया वह खुलेआम घूम रहे हैं और पीड़ित को डरा धमका कर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं इसकी सूचना मिलने के बाद अंबेडकर जनमोर्चा के जिला अध्यक्ष सीमा गौतम ने आल्हा अधिकारियों से इस संबंध में वार्ता किया लेकिन उसके बाद भी अभी भी दबंग खुलेआम घूम रहे हैं दलित महिला ममता ने बताया कि वह 5 वर्ष पहले नारद यादव पुत्र राजाराम यादव से जमीन खरीदने के लिए दो लाख रुपए दिया था उसके बाद वह बार-बार जमीन की रजिस्ट्री करने के लिए कहती रही लेकिन नारद यादव द्वारा जमीन की रजिस्ट्री नहीं किया गया और ना ही रुपए वापस किए गए जब रुपए वापस का दबाव बनाने पर उसे जान से मारने की धमकी देने लगे और उसकी बेटी कुसुम के साथ अश्लील हरकत करते हुए उसे जान से मारने की कोशिश किया गया जिसका वीडियो वायरल हुआ 24 फरवरी को बांसगांव थाने में एफआईआर दर्ज हुआ मात्र एक अभियुक्त को पुलिस द्वारा पकड़ कर जेल भेज दिया गया उसके बाद कुछ समय बाद वह आरोपी जेल से छूटकर बाहर आया उसके बाद उसके ममता और अपने परिवार के साथ वह झोपड़ी में सो रही थी उस वक्त दबंगों द्वारा उसके झोपड़ी में आग लगा दिया गया ग्रामीणों की मदद सेवा झोपड़ी से बाहर निकली और झोपड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो गया लेकिन इसकी सूचना 112 नंबर पर देने के बाद भी पुलिस आई और आग बुझा कर चली गई कोई कार्रवाई नहीं किया गया इसके बाद वह दलित महिला दर-दर भटक रही है उसे हर समय अपना अपने परिवार के जान माल का खतरा मंडरा रहा है वही अंबेडकर जन मोर्चा की जिला अध्यक्ष सीमा गौतम ने कहा कि अगर उस दलित महिला ममता और उसके परिवार के साथ कोई अनहोनी घटना होती है तो इसकी जिम्मेदार पूरा जिला प्रशासन और संबंधित थाना होगा और उन्होंने कहा कि इस दलित महिला को न्याय मिले और सुरक्षा की पूरी गारंटी हो।

Advertisement

 

Like224 Dislike28
16403cookie-checkदबंगों के डर से 5 माह से घर बार छोड़कर न्याय की आस में भटक रही है दलित महिलाyes
Post Views: 45
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
amitrekha.com
Privacy & Terms of Use:
amitrekha.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
26.10.2024 - 10:01:59
Privacy-Data & cookie usage: