दबंग दुकानदार ने बुजुर्ग को बिजली के पोल में बांधा
बादी के तहरीर पर थाना प्रभारी ने लिखा मुकदमा
अमिट रेखा/सुगन्ध गुप्ता/कुशीनगर
बनकटा बजार–कुशीनगर जनपद के बिहार बार्डर के पास दबंग दुकानदार ने बुजुर्ग को बिजली के पोल से बांधा । लगभग कुछ समय बाद अन्य स्थानीय लोगो ने कराया पोल से मुक्ति दिलाई ।घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी हुआ वायरल
मिली जानकारी के मुताबिक चौराखास थाना क्षेत्र के बाड़ू चौराहा बाजार में एक दुकानदार ने आपसी लेनदेन के मामले में एक व्यक्ति को बीच चौराहे पर बिजली के पोल से बांधने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। बाद में अगल बगल के दुकानदारों ने किसी तरह उसे बंधन से मुक्त कराया। पुलिस पीड़ित के तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है।
चौराखास थाना क्षेत्र के फरेंदहा निवासी विंध्याचल सिंह पुत्र दर्शन सिंह ने पुलिस को दिये तहरीर में बताया है कि पटहेरवा थाना क्षेत्र पटहेरवा गांव निवासी विवेक गुप्ता उक उक्त बाजार में रेडीमेड का दुकान चलाते है। उनसे कुछ पैसे का लेनदेन है। मंगलवार को शाम चार बजे मैं बाजार करने गया उसी दौरान उन्होंने मुझे अपने दुकान पर बुलाकर जमीन खरीद में दलाली का पैसा लेने का आरोप लगाते हुए पैसे की मांग करने लगे। मेरे द्वारा यह कहने पर की मुझे कोई पैसा नहीं देना है इसके बाद वह और देवरिया जनपद के तरकुलवा थाना क्षेत्र के गुलरिया निवासी डॉ विजय गुप्ता मुझे मारने पीटने लगे। उसके बाद भद्दी भद्दी गालियां देते हुए दोनों ने बीच चौराहे पर स्थित बिजली के पोल में रस्सी से बांध दिया और जान से मारने की धमकी देने लगे। कुछ देर बाद अगल बगल के अन्य दुकानदारों ने किसी तरह मुझको बन्धन से मुक्त कराया। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित के तहरीर पर दोनों आरोपियों पर बिभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा।
गुरुवार को खेला जाएगा स्टार फुटबॉल प्रतियोगिता "चैलेंजर कप" का फाइनल मुकाबला कुशीनगर और देवरिया…
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता पी डब्लू डी…
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र माथाकुवर बाबा को माथा टेकने…
खनन माफियाओ ने SSB जवान को पिट-पिट कर किया लहूलुहान प्रार्थना-पत्र देने के बावजूद भटनी…
बोलेरो से मोटरसाइकिल सवार टकराया अमिट रेखा/रविन्द्र सैनी/विजयपुर, गोपालगंज सीमावर्ती प्रांत उत्तर प्रदेश के बरियारपुर थाना…
बाल दिवस पर किया गया बाल मेले का आयोजन अमिट रेखा/सुरजभान कुमार भारती/खड्डा, कुशीनगर देश…