अमिट रेखा
जावेद आलम /पटहेरवा /कुशीनगर
तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के ग्रामसभा घोरठ शंकरपुर के लखी बाग के ब्रह्मस्थान पर आज शनिवार को आयोजित मेले मे दूर-दराज से आये पहलवानों ने दंगल में अपने कुश्ती कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
विदित हो कि छठ पर्व के अवसर पर यहाँ के ब्रह्मस्थान पर विगत तीन दशक से अधिक समय से मेले का आयोजन होता चला आ रहा है। बीते वर्ष यह मेला लाकडाऊन की भेंट चढ़ गया किन्तु इस बार हर वर्ष की भाँति कुशीनगर जनपद के अलावा देवरिया,गोरखपुर व बिहार के नामी गिरामी पहलवानों ने अखाड़े में उतरकर अपनी कला का प्रदर्शन कर दर्शकों को तालियाँ बजाने के लिए मजबूर कर दिया।इसके पूर्व दंगल का शुभारम्भ भाजपा नेता सुरेन्द्र सिंह ने अपना दल के जिलाध्यक्ष विनोद सिंह पटेल के साथ फीता काटकर व पहलवानों का हाथ मिलवा कर किया इस।अवसर पर उन्होंने कहा कि कुश्ती सदियों से चली आ रही देश की सबसे प्राचीन प्रतिस्पर्धा वाला खेल है जिसके संरक्षण की आवश्यकता है।दंगल में जहाँ कुछ पहलवानों ने अपने प्रतिद्वंद्वी को पटखनी दी वहीं अनेक पहलवानों के जोड़ बराबरी पर छूटे। इस दौरान बसपा नेता सन्तोष तिवारी, जिपंस जावेद अख्तर, इमाम हुसैन, अजीत पटेल,श्यामसुंदर प्रसाद,उत्तम यादव,रामदेव प्रसाद, मुरलीधर कुशवाहा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।निर्णायक की भूमिका कौशल किशोर गुप्ता ने निभाई। ग्रामप्रधान रामचन्द्र पटेल ने सभी आगन्तुक पहलवानों व गणमान्य लोगों का स्वागत करते हुये उनका आभार व्यक्त किया।इसके पूर्व यहाँ के ब्रह्मस्थान पर दो दिन तक चले कीर्तन की पूर्णाहुति के बाद ग्रामीणों ने भंडारे में बना महाप्रसाद ग्रहण किया तथा जमकर मेले का आनन्द लिया।मेले में शान्ति व्यवस्था कायम रखने हेतु तुर्कपट्टी पुलिस पूरे समय मेले में भ्रमण
More Stories
भाजपा नेत्री रूपम सिंह ने 1101 लोगों को बनाई भाजपा का सक्रिय सदस्य
ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित हुए ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक व सफाईकर्मी
सरकार पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए दृढ संकल्पित : एसओ