डॉ विंध्याचल मद्धेशिया के जनसंपर्क में उमड़ रहा जनसैलाब
पथरदेवा के ग्रामीणों तक पहुचेगा समस्त योजनाओं का लाभ : विंध्याचल मद्धेशिया
निजी बजट से रोगियों की करेंगे सेवा , घर घर दौड़ेगी प्राइवेट एम्बुलेंस: विंध्याचल मद्धेशिया
अमिट रेखा पथरदेवा, देवरिया।। जनपद देवरिया के विधानसभा पथरदेवा में नगर पंचायत चुनाव को लेकर आज बीजेपी पार्टी से अध्यक्ष पद के प्रत्यासी डॉ विंध्याचल मद्धेशिया नंबर एक पर चल रहे है। भाजपा से टिकट मिलने पर डॉ विंध्याचल मद्धेशिया के साथ जनता का समर्थन खूब मिल रहा है। जनसम्पर्क में जनसैलाब देखा जा रहा है बीते कल पथरदेवा मैसेज हाल में कार्यकता सम्मेलन में डॉ विंध्याचल मद्धेशिया ने कहा कि यह चुनाव मैं नही कमल का फूल लड़ रहा है। भाजपा के मंत्री लड़ रहे है। विकास का गंगा बहाने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज लड़ रहे है। नगर पंचायत का दर्जा दिलाने वाले कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही लड़ रहे है।
मैं इन सबका सेवक बनकर जनता के सामने खड़ा हु। मुझे आशीर्वाद दीजिये की जितने के बाद मैं जो आप सभी से वादा कर रहा हु उसको पूरा करू , आगे कहा कि जितने के बाद मैं अपने निजी बजट से रोगियों की सेवा करूँगा घर घर प्राइवेट एम्बुलेंस की सेवा प्रदान करूँगा। एक से बढ़कर एक सहरी व्यवस्था करूँगा। गरीब परिवार के लिए आवास देकर झोपड़ी से पक्का मकान उपलब्ध करूँगा। पथरदेवा नगर पंचायत में आने वाले गाव में विकास ही विकास होगा।
More Stories
बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश जनपद शाखा देवरिया की मासिक बैठक संपन्न
साइकिल से कॉलेज जा रही छात्रा को बाइक ने मारी टक्कर,गंभीर