October 12, 2024

चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत

Spread the love

 

अमिट रेखा/संतोष पाठक/कुचायकोट गोपालगंज

कुचायकोट स्थानीय थाना क्षेत्र के बलथरी गांव में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुए भिड़ंत में लाठी डंडे और पथरबाजी के बाद हुए गोलीबारी में दोनों पक्षों से 7 लोग घायल हो गए ।घायलों में एक पक्ष के चार लोग गोली लगने से घायल बताए जाते हैं। इन चारों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक चिकित्सा के बाद सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया ।गोपालगंज में चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देख चारों को आईजीएमएस पटना रेफर कर दिया। घायलों में एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है ।दूसरे पक्ष से भी वर्तमान मुखिया समेत तीन लोगों के घायल होने की बात बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है ।थानाध्यक्ष का कहना था कि इस संबंध में गोलीबारी में घायल लोगों के तरफ से अभी कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन में जुटी है। घटना के बाद बलथरी गांव में तनाव व्याप्त है। जिसे देखते हुए गांव में पुलिस गश्त तेज कर दी गई है । भोपातापुर पंचायत के मुखिया अखिलेश शाही और और पूर्व मुखिया अल्पना शाही के समर्थकों के बीच गुरुवार की शाम करीब 8:30 बजे बलथरी गांव में अचानक विवाद हो गया। देखते देखते दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया और लाठी ,डंडों के साथ ईट पत्थर चलने लगे। विवाद बढ़ने के साथ ही इसमें गोलीबारी शुरू हो गई। इस गोलीबारी में गोली लगने से पूर्व मुखिया अल्पना शाही तथा पूर्व पैक्स अध्यक्ष राकेश शाही के चिकित्सक पुत्र अंकित साही समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों में अंकित शाही के अलावा शुभम राय, रीना देवी तथा रंजीत शाही शामिल है ।गोली चलने के साथ ही गांव में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई ।इस उपद्रव के दौरान कुछ लोगों ने मौके पर खड़ी एक कार को क्षतिग्रस्त कर दिया ।दूसरे पक्ष द्वारा कार पर गोली बारी करने की बात कही जा रही है।घटना के बाद आसपास के लोगों और समर्थकों ने चारों गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने चारों को सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में भी चिकित्सकों द्वारा चारो घायलों को बेहतर इलाज के लिए आईजीएमएस पटना के लिए रेफर कर दिया गया। घायलों में शुभम राय की स्थिति गंभीर बताई जाती है। इधर दूसरे पक्ष के भी वर्तमान मुखिया उनके समर्थक नवीन शाही समेत तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं ।जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। इस मामले में पुलिस ने स्थानीय मुखिया अखिलेश शाही समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है ।घटना को लेकर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में पूरी रात घटना से जुड़े लोगों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी होती रही ।घटना के बाद बलथरी गांव में सन्नाटा पसरा रहा तथा पुलिस की गाड़ियां गश्त करती रही। इस संबंध में थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार तिवारी ने बताया कि चुनावी रंजिश में कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी गांव में दो पक्षों में भिड़ंत के बाद एक पक्ष के द्वारा गोलीबारी की गई है। जिसमें चार लोगों को गोली लगने के बाद उन्हें आईजीएमएस पटना रेफर किया गया है ।थानाध्यक्ष ने मौके से तीन खाली कारतूस बरामद होने की बात कही।थानाध्यक्ष का कहना था कि इस संबंध में अब तक गोलीबारी से घायल होने वाले पक्ष के तरफ से कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। जबकि दूसरे पक्ष से एक आवेदन प्राप्त हुआ है ।हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन करते हुए शामिल लोगों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।

98670cookie-checkचुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत