चलती ट्रेन से महिला यात्री का पर्स चोरी- जेवर,नकदी और मोबाइल ले उड़े चोर
ट्रेन का द्वितीय वातानुकूलित कोच भी नहीं है सुरक्षित
अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज।। लखनऊ मांगलिक कार्यक्रम से शामिल होकर वापस आनंद नगर अपने घर गोमती एक्सप्रेस 15010 से लौटते समय महिला यात्री का चेन , लॉकेट ,चार चूड़ी, मोबाइल नकदी घड़ी व घर की चाबी जो पर्स में रखा गया था अज्ञात चोरों ने पार कर लिया। पीड़ित महिला यात्री के पति प्रेम सिंह जो सिविल बार एसोसिएशन फरेंदा के अध्यक्ष हैं साथ यात्रा कर रहे थे आनंद नगर स्टेशन पर पहुंच कर जीआरपी में रिपोर्ट दर्ज कराई है। नगर पंचायत आनंद नगर के फारेस्ट रोड निवासी प्रेम सिंह अपनी पत्नी के साथ द्वितीय वातानुकूलित कोच में आनंदनगर तक सफर कर रहे थे। बुधवार की देर रात ट्रेन उसका रेलवे स्टेशन पहुंचने के पहले अज्ञात चोरों ने प्रेम सिंह की पत्नी के सिरहाने पर रखे पर्स को पार कर दिया है जिसमें सोने के चेन व लॉकेट 55 ग्राम, सोने की चार चूड़ी 100 ग्राम, मोबाइल फोन, घड़ी एचएमटी, नगद राशि 17000 रुपए व घर की चाबी सहित जरूरी दस्तावेज रखे हुए थे। उनकी नींद खुली तो बैग को गायब देखकर कोच में काफी खोजबीन की बैग नहीं मिला, मोबाइल जिसका नंबर 9260926803 है पर फोन किया तो फोन स्विच ऑफ आया तो ट्रेन में ड्यूटी कर रहे टीटीई व सुरक्षाकर्मी को इसकी जानकारी दी, तत्पश्चात ट्रेन के आनंद नगर स्टेशन पहुंचने पर प्रेम सिंह ने चोरी की शिकायत जीआरपी थाने में की। इस संबंध में आनंद नगर जीआरपी थाना अध्यक्ष ने बताया कि तहरीर मिली है तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
रात्रि सड़क गस्त पर निकले थाना प्रभारी से क्षेत्र में दिखा शान्ति का माहौल , मार्च के दौरान थानेदार दी चेतावनी
सोसाल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर दहशत फैलाने वाले युवक को तरकुलवा थाना ने किया गिरफ्तार
युवक की मौत को लेकर पुलिस ने किया पर्दाफाश