सत्य प्रकाश यादव
ब्यूरो गोरखपुर। प्रभारी निरीक्षक चिलुआताल के अध्यक्षता में चिलुआताल थाने पर थाना समाधान दिवस आयोजित हुआ। थाना प्रभारी ने थाने पर आए हुए फरियादियों की समस्याओं को बारी-बारी सुना संबंधित को न्याय संगत त्वरित कार्रवाई करते हुये शिकायतों का संज्ञान लेते हुये दोनों पक्षो को सुनकर गुण दोष के आधार पर सम्बन्धित को गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करने हेतु कडे़ निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि थाना समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाये तथा मौके पर जाकर जांचोपरान्त शिकायत का समाधान किया जाये।
समाधान दिवस के रजिस्टर में दर्ज शिकायतों की निस्तारण जांच आख्या लम्बित मामलों की और सम्बन्धित ग्रामों के हल्का प्रभारियों से भूमि के बारे में भी जानकारी प्राप्त की । लंबित विवेचनाओं के सम्बन्ध में निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी नीरज राय ने फरियादियों की समस्याओं का त्वरित समाधान का न्याय संगत निष्पक्ष जांच का भरोसा देते हुए क्षेत्र वासियों को न्याय संगत न्याय मिल सके उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की विवाद की स्थिति उत्पन्न होती हैं तो इसकी जानकारी तुरन्त दे, साथ ही अपनी समस्याओं को बताये, उसका त्वरित समाधान कराया जायेगा। क्षेत्र में अमन शांति रखने अपराध रोकने में प्रयासरत रहे पुलिस हरपल आमजन की सुरक्षा के लिए सजग रहे। इस दौरान क्षेत्रीय लेखपाल व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
अमिट रेखा/आर.एन.पांडेय तमकुहीराज। भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिले के तमकुहीराज विधान सभा के तरया सुजान…
नवागत डिप्टी कमिश्नर जीएसटी बिभाग से मिले कुशीनगर के व्यापारी अमिट रेखा : गोल्डेन कुशवाहा…
पोखरे में मिला दो मासूमों का शव,क्षेत्र में फैली सनसनी अमिट रेखा: गोल्डेन कुशवाहा पडरौना,कुशीनगर।…
आंबेडकर के सम्मान में बसपा ने अमित शाह का इस्तीफा मांगा - पडरौना आंबेडकर चौक…
हलकान रही बच्चियां , भूखे प्यासे सड़को पर खड़ी रही अमिट रेखा देवरिया/ पथरदेवा। प्रयाग…
बैठक में पुलिस से कुशीनगर के व्यापारियों ने चोरी पर विराम लगाने का उठाया मांग…