छात्र छात्राओं से मिलकर योगी सरकार बनाने की अपील
महाविद्यालय तथा कोचिंग सेंटर पर छात्रों से भाजपा नेत्री डा0 संध्या मिश्रा मिली तथा दुख दर्द बांटी
अमिटरेखा/ कृष्ण यादव /तहसील प्रभारी/तमकुही राज/ कुशीनगर
विधानसभा क्षेत्र 331 तमकुही राज में आगामी विधानसभा की तैयारी जोर शोर से चल रही है इसी क्रम में भाजपा नेत्री भावी विधायक प्रत्याशी डॉ, संध्या मिश्रा ने शुक्रवार के दिन विद्यावती देवी महाविद्यालय बैण्वीनगर( झरही )तमकुही राज में छात्र छात्राओं से मिलकर एक बार फिर उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनाने की अपील की इसी क्रम में भ्रमण के दौरान तमकुही रोड में विभिन्न कोचिंग सेंटर पर छात्र छात्राओं से भाजपा नेत्री संध्या मिश्रा ने संपर्क किया हालचाल जाना छात्रों की पढ़ाई लिखाई तैयारी के संबंध में जानकारी ली तथा अपनी बातों को साझा करते हुए आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में पुनः भाजपा की सरकार बनाने तथा योगी के कमल निशान चुनाव चिन्ह पर मत देने की अपील की। बताते चलें कि आगामी विधानसभा की तैयारी में भारतीय जनता पार्टी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रही है नेता से लेकर कार्यकर्ता पदाधिकारी सभी चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं उत्तर प्रदेश में पुनः भाजपा की सरकार स्थापित हो इसके लिए लोगों से संपर्क अभियान तेज कर दिया है डॉक्टर संध्या मिश्रा भी आज कल सुबह घर से निकलकर गांव-गांव पैदल चलकर मतदाताओं से मिलने उनकी समस्याओं को सुनने को दुखों को बांटने का कार्य निरंतर कर रही हैं समाज सेवा की भावना से ओत-प्रोत डॉक्टर की सेवा करते हुए जनहित की सेवा में लगी हुई हैं।
बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान कैशियर साहब की जुबान…
सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा अमिट रेखा…
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भोरे /गोपालगंज गोपालगंज…
कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा…
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं अमिट रेखा…
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखो रूपये…