चौरा पुलिस और शराब माफिया की मिलीभगत से तस्करी का खेल जारी
तस्करी का शराब कटेया गोपालगंज से प्रवेश होकर पहुचता है बिहार के राजधानी
अमिट रेखा/ पशुपति बाबा/प्रमोद सिंह/ बेलवा कारखाना
बिहार में पिछले कई वर्षो से शराब बंदी लागू है.सरकार ने तस्करी रोकने के जितने भी प्रयास किये तस्करों ने सी एम के अरमानो पर लगाया विराम ,वही जहां एक तरफ बिहार के ईमानदार सी एम शराब तस्करी पर पूर्ण रूप से विराम लगाने की ठान ली है,वही कुशीनगर पुलिस व गोपालगंज पुलिस की मिली भगत से शराब तस्करी का खेल निरंतर जारी है । सूत्रों की माने तो कुशीनगर के शराब माफिया व कुछ चुनिंदा पुलिस कर्मियों की मिली भगत से अलग-अलग तरीके से थाना चौरा के रास्ते बिहार के कटेया थाना क्षेत्र के गोपालगंज जिले से प्रवेश कराकर बिहार राजधानी तक खेप को पहुंचाया जाता है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुशीनगर जनपद इन दिनों शराब मफियावो का हब बना हुवा है,बिहार में शराब बंदी के वावजूद उत्तर प्रदेश के चौरा थाना क्षेत्र के रास्ते कटेया गोपालगंज में प्रवेश कराकर बिहार के राजधानी तक पहुचाया जाता है।छोटे बड़े लगभग सैकड़ो तस्कर दिन भर चौरा थाना से जिला के अधिकारियो को मैनेज करने में लगे रहते है,छोटे पिकप से लेकर बड़े ट्रक,ट्रेलर ऊची कीमत पर मैंनेज कर बिहार सीमा में प्रवेश कराते है,बड़ी गाडियों को मैनेज करने में ऊची कीमत पर बड़े अधिकारी भी मातहतो के द्वारा सेटिंग कराये जाते है।भले अधिकारी माने या न माने उनके नाम पर खरीद फरोख्त तो हो ही जाती है।
यही वजह है कि ऊची पहुच रखने वाले कर्मचारी शराब माफियावो कि साठ-गांठ व सरकार में सेटिंग कर कुशीनगर जनपद में अपनी पोस्टिंग कराकर मोटी कमाई कि चाहत में लगे रहते है,चाहे अबकारी,विभाग हो या पुलिस विभाग एक बार जनपद में छोटे से बड़े पद पर आने पर बार बार जनपद में बार्डर के थानों पर धन कुबेर के बलपर पोस्टिंग कराने की होड़ से लगी रहती है ।
सूत्रों का कहना है कि:-
“झुकती है दुनिया झुकाने वाला चाहिए”
“बिकती है दुनिया खरीदने वाला चाहिये”
यही वजह है कि बिहार बार्डर पर सरकारी शराब बिक्रेताओ कि बिक्री पर असर पड़ने लगा है कि चौरा थाना क्षेत्र के जौरा बाज़ार,रहसु बाज़ार,बेलवा, नारायणपुर बघौच घाट से बिहार में छोटे तस्कर ट्रेक्टर ट्राली में इंट,गिट्टी,मिटटी,बालू,व फ़िल्टर वाटर के सप्लाई में लोड कर पुलिस के सहयोग से होम डीलेभरी करते रहते है,यह आम जनमानस में पुलिस एवं सरकार के प्रति घोर लापरवाही के चर्चा का विषय बना हुवा है।
मोटर साइकिल और बोलेरो की टक्कर मे एक अधेड़ व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई…
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है,वेश्यावृत्ति का गोरखधंधा पुलिस को ही लपेट…
सन्त रामदास यादव के स्मृति में रविवार को फलदार वृक्षारोपण अमिटरेखा /लड्डू यादव /जोकवा बाजार,कुशीनगर …
दुर्घटना मे घायल जवान का पार्थिव शरीर घर पहुँचते ही मचा कोहराम गार्ड ऑफ आनर…
सिधुआ मदिंर का श्री कृष्ण डोल मेला पुलिस के कडे़ पहरे के बीच हुआ शकुंशल…
विनय जायसवाल ने गोवर्द्धन पूजा के अवसर पर गऊ माता का पूजन कर हर्षोल्लास के…