December 21, 2024

चौपाल लगाकर आचार सहिंता के पालन का निर्देश देते जिलाधिकारी व एस पी

Spread the love

 
अमिट रेखा सुनील पांडेयब्यूरो महाराजगंज।जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा थाना कोठीभार,सिसवा ब्लाक व ग्राम सभा खुडुरी माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में चौपाल लगाकर आचार संहिता का अनुपालन का निर्देश दिया गया ।जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष व पुलिस बीट इंस्पेक्टर की बैठक कर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने का शतप्रतिशत आचार संहिता का अनुपालन करने का निर्देश दिया । उन्होने कहा कि गावों में बिना अनुमति के चुनाव प्रचार वाले बाहनो को  प्रतिबन्ध करते हुए जुर्माना भी किया । सभी गावों में चुनाव का वीडियों ग्राफी करते हुए एन्टेलिजेन्स को भी तत्पर करें। इसके पश्चात सिसवा ब्लाक कार्यालय से प्रत्याशियों की पर्चा वितरण का निरीक्षण किया ।निरीक्षण में पर्चा बिक्री की शुल्क वसुली का 385 थ्री टी की रसीद भी देखा । तत्पश्चात अतिसंवेदनशील ग्राम सभा के माध्यमिक विद्यालय खुडुरी में चौपाल के माध्यम से आचार संहिता को शतप्रतिशत पालन का निर्देश दिया गया । सार्वजनिक सथानो व भवनो पर पोस्टर को साफ कराते हुए पोस्टर वाले ब्यक्ति के खिलाफ कार्य हेतु थानाध्यक्ष को आदेशित किया । उन्होने कहा कि ग्रामवासी प्रत्याशियों के बहकावें व लालच में न पडे़ । और न ही ऐसा कार्य करें जो भविष्य में समस्या पैदा करता हो । उन्होने कोरोना के प्रति भी सचेष्ट रहने को कहा । भीड भाड जगहो पर मास्क व दोगज की दुरी का अवश्य पालन करें ।जिले में कोरोना का प्रभाव भी तेजी से बढ रहा है अपनी सुरक्षा ही सभी की सुरक्षा है ।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस को सर्तक रहने के आदेश के साथ निर्देश दिया कि किसी भी बारदात करने वाले ब्यक्ति को  कत्तई बर्दाश्त नही होगा । शान्तिपूर्ण चुनाव करना पहला दायित्व है । उक्त अवसर पर एसडीएम रामसजीवन मौर्य,सी0ओ0डी0के0उपाध्याय,थानाध्यक्ष धनबीर सिंह व पुलिस फोर्स भी उपस्थित रहे ।Attachments area

58530cookie-checkचौपाल लगाकर आचार सहिंता के पालन का निर्देश देते जिलाधिकारी व एस पी