अमिट रेखा अयोध्या।आए दिन चौकी तहसील रुदौली थाना मवईसैदपुर के अंतर्गत घटनाएं घट रही हैंको वन विभाग मैं आए दिन नीलगाय व जा रहा की घटना नीलगाय की बछड़े की घटना घटती ही जा रही है वन विभाग ने चार विषैले अजगर पकड़ाया इस अवसर पर उपस्थित राष्ट्रीय गौ रक्षक दल के महंत बजरंग दास महाराज संयोजक उत्तर प्रदेश एवं महाराष्ट्र मंडल अध्यक्ष प्रवेश पांडे अवध प्रांत सचिव विवेक सिंह राहुल जयसवाल अमित सिंह मीडिया प्रभारी तहसील अध्यक्ष मिल्कीपुर जिला प्रभारीराम ललक शुक्ला जी तहसील अध्यक्ष राकेश तिवारी जी सैदपुर प्रधान प्रतिनिधि दिनेश पांडे जी गुड्डू मिश्रा जी राजित राम पांडे जी गुड्डू पांडे जी मीडिया प्रभारी किशोर शुक्ला जी वन कर्मी फैयाजुल अहमद आदि उपस्थित थे इससे पहले भी एक नीलगाय और एक गोवंश की मार कर हत्या कर दी गई थी उस पर भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई ऐसी घटनाएं घटती रहेंगी तो क्या होगा आम जनमानस में मजरे निवासी सैदपुर की घटना तहसील को भी कोई फिक्र नहीं है योगी सरकार जितने है सरकार कोशिश कर रहे हैं यहां के कार्यकर्ता फिर रहे हैं पानी तहसील रुदौली का मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बातों की कर रहे हैं अनदेखी आखिर कब तक चलेगा हत्या का कार्यक्रम गोवंश जिला अध्यक्ष राम ललक शुक्ला तहसील अंकित सिंह राजपूत रोहित सिंह अजय कुमार सिंह मंडल मीडिया प्रभारीअध्यक्ष राकेश तिवारी
बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान कैशियर साहब की जुबान…
सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा अमिट रेखा…
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भोरे /गोपालगंज गोपालगंज…
कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा…
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं अमिट रेखा…
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखो रूपये…