चंद्रबली राय महाविद्यालय में वितरित हुआ स्मार्टफोन
अमिट रेखा नन्हे तिवारी
पथरदेवा/ देवरिया। जनपद देवरिया के चंद्रबली राय महाविद्यालय बघडा महुआरी में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत बी ए तृतीय वर्ष की छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया जिसके मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार शाही विशिष्ट अतिथि संजीतधर दिवेदी एवं नवीन कुमार शाही रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के संस्थापक सूरपति राय द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीपप्रज्वलन गणेश वंदन सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के साथ किया गया कार्यक्रम का संचालन दिनेश श्रीवास्तव द्वारा किया गया नोडल अधिकारी सुमित द्वारा कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत की गई प्राचार्य डॉक्टर त्रिपुरारी मिश्र के द्वारा अतिथियों का स्वागत एवं परिचय कराया गया मुख्य अतिथि अजय कुमार शाही ने अपने वक्तब्य में कहा कि छात्रों के भावी भविष्य को देखते हुए सरकार स्मार्टफोन वितरित कर रही है इससे छात्रों को रोजगार प्राप्ति मे लाभ मिलेगा।संजीत धर दिवेदी द्वारा छात्रों को मोबाइल फोन की उपयोगिता के बारे मे बताया गया। महाविद्यालय के प्रबंधक पवन कुमार राय स्मार्टफोन की उपयोगिता को सुंदर उदाहरण दें के समझाया। नवीन कुमार शाही द्वारा स्मार्टफोन के लाभ हानि पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर महाविद्यालय के कर्मचारी अशोक राय विकास राय हीरानंद राय,विनोद राय,सहित महाविद्यालय के छात्र एवम शिक्षक मौजूद रहे।
कुशीनगर में बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी,10 से अधिक छात्र-छात्राएं घायल अमिट रेखा गोल्डेन…
मसीही कलीसिया बेरुआ चर्च में क्रिसमस के पूर्व हुई आराधना, कैंडल जलाकर शांति के लिए…
बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान कैशियर साहब की जुबान…
सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा अमिट रेखा…
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भोरे /गोपालगंज गोपालगंज…
कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा…