February 19, 2025

बरवापट्टी थाना में लव जिहाद के मामले में लीपापोती का खेल जारी

Spread the love

बरवापट्टी थाना में लव जिहाद के मामले में लीपापोती का खेल जारी

 

न्याय नहीं मिलने से पीड़ित ने लगाई पुलिस कप्तान से न्याय की गुहार।

अमिट रेखा/आनन्द कुमार गुप्त/जिला क्राइम रिपोर्टर

 कुशीनगर जनपद के थाना बरवापट्टी क्षेत्र के एक गांव में लभजिहाद का मामला सामने आया. पीड़ित पिता के द्वारा घटना के एक दिन बाद ही थाने में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया था. कि समीर व वरकत अंसारी पुत्र हैदर अंसारी 25/04/2023 को लगभग एक बजे दिन में हमारी नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर दोनों भाई भागा ले गये है काफी खोजबीन के बाद सुबह 26/04/2023 को थाना बरवापट्टी में  लिखित प्राथना पत्र दिया था लेकिन बरवा पट्टी पुलिस द्वारा जिहादियों को थाने में लाकर पूछताछ की छानबीन के दौरान जिहादी ने कबूला कि लड़की को बुलवा दे रहा हूं जिहादीयों से मिल भगत कर बिना कार्यवाही किए ही छोड़ दिया गया और लगभग एक सप्ताह बीतने के बाद भी बरवापट्टी पुलिस जिहादियों के मिली भगत से लड़की के बुलाने के नाम पर कार्यवाही की लीपापोती कर  दी थी । पीड़ित न्याय  के लिए दर-दर भटकता रहा,

 सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बरवा पट्टी थाने में न्याय नहीं पैसें का बोलबाला है पैसा फेको तमासा देखो पैसा नहीं तो थाने में आकार समय निकाल कर देखो उक्त घटना उस समय चर्चा में आया जब पीड़ित के द्वारा पुलिस कप्तान को दिए गए तहरीर से पता चलता है की तहरीर मिलने पर बरवापटी पुलिस हरकत में आयी और लड़की को १२ घंटो में थाने लाई पूछ ताछ जारीहै    

140440cookie-checkबरवापट्टी थाना में लव जिहाद के मामले में लीपापोती का खेल जारी