बरवापट्टी थाना में लव जिहाद के मामले में लीपापोती का खेल जारी
न्याय नहीं मिलने से पीड़ित ने लगाई पुलिस कप्तान से न्याय की गुहार।
अमिट रेखा/आनन्द कुमार गुप्त/जिला क्राइम रिपोर्टर
कुशीनगर जनपद के थाना बरवापट्टी क्षेत्र के एक गांव में लभजिहाद का मामला सामने आया. पीड़ित पिता के द्वारा घटना के एक दिन बाद ही थाने में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया था. कि समीर व वरकत अंसारी पुत्र हैदर अंसारी 25/04/2023 को लगभग एक बजे दिन में हमारी नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर दोनों भाई भागा ले गये है काफी खोजबीन के बाद सुबह 26/04/2023 को थाना बरवापट्टी में लिखित प्राथना पत्र दिया था लेकिन बरवा पट्टी पुलिस द्वारा जिहादियों को थाने में लाकर पूछताछ की छानबीन के दौरान जिहादी ने कबूला कि लड़की को बुलवा दे रहा हूं जिहादीयों से मिल भगत कर बिना कार्यवाही किए ही छोड़ दिया गया और लगभग एक सप्ताह बीतने के बाद भी बरवापट्टी पुलिस जिहादियों के मिली भगत से लड़की के बुलाने के नाम पर कार्यवाही की लीपापोती कर दी थी । पीड़ित न्याय के लिए दर-दर भटकता रहा,
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बरवा पट्टी थाने में न्याय नहीं पैसें का बोलबाला है पैसा फेको तमासा देखो पैसा नहीं तो थाने में आकार समय निकाल कर देखो उक्त घटना उस समय चर्चा में आया जब पीड़ित के द्वारा पुलिस कप्तान को दिए गए तहरीर से पता चलता है की तहरीर मिलने पर बरवापटी पुलिस हरकत में आयी और लड़की को १२ घंटो में थाने लाई पूछ ताछ जारीहै
More Stories
कुशीनगर में 3 कलयुगी बेटों ने ईंट से सिर कूंच बाप को उतारा मौत के घाट
बहुजन समाज में जन्मे महापुरुषों के विचारों को लोगों के घरो तक पहुंचाने का कार्य करेगी अपनी जनता पार्टी- रामेश्वर कुशवाहा
छात्रा स्नेहा कुशवाहा को न्याय दिलाने के लिए कुशीनगर में सपा और अपनी जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च