December 6, 2024

बोलेरो से मोटरसाइकिल सवार टकराया

Spread the love

बोलेरो से मोटरसाइकिल सवार टकराया

अमिट रेखा/रविन्द्र सैनी/विजयपुर, गोपालगंज

सीमावर्ती प्रांत उत्तर प्रदेश के बरियारपुर थाना अंतर्गत सिसवा गाँव मेन रोड पर कल दोपहर  12 बजे के आस पास  बाइक सवार आशुतोष (45 वर्ष) हीरो बाइक जिसका नम्बर  *B R 29 AN 7335 है, देवरिया से अपनी छोटी बहन को दवा कराकर वापस आ रहा था। अभी वह कुछ ही दूर सिसवा गांव में पहुंचा था कि सामने से आ रही बोलेरो (B R 06 P E 7898 ) से सामने टक्कर लगा। टक्कर इतना जोरदार था कि बाइक सवार का एक पैर बुरी तरह जख्मी हो गया। वहीं बोलेरो के आगे का हिस्सा पिचक गया। बोलेरो का चालक भी जख्मी बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक की स्पीड बहुत तगड़ी थी और बोलेरो का चालक बचाने की कोशिश में ही बुरी तरह घायल हो गया। बाइक सवार आशुतोष विजयपुर थाना के रसूलपुर गांव का निवासी बताया जा रहा है। अज्ञात व्यक्ति के फोन पर बरियारपुर थाने की पुलिस घायलों को अस्पताल पहुचायी। हेलमेट के अभाव में भाई बहन दोनो के सिर बुरी तरह फट गया है। यदि हेलमेट होता तो  सम्भवतः सिर फटने से बच सकता था। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक हालत गंभीर बताई जा रही है।

170600cookie-checkबोलेरो से मोटरसाइकिल सवार टकराया