बनकटी में मनाया गया नि:क्षय दिवस
अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज । फरेंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में माह के 15 तारीख को स्वास्थ्य विभाग द्वारा नि:क्षय दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
नि:क्षय दिवस में विशाल जयसवाल एवं अरुण जयसवाल द्वारा 11 मरीजों को गोद लिया गया । प्रत्येक मरीजों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत स्वास्थ्य पोटली दी गई । जिसमें स्वास्थ्य वर्धक खाद्य सामग्री उपलब्ध रही ।मरीजों में रंजना , रोहित , सोहित , विवेक , विकास ,सपना , बंटी गौड़ , मिठाई , पूजा , सुशीला , प्रिंस सहित तमाम मरीज मौजूद रहे। इस मौके पर डॉ वीरेंद्र आर्य ,हरि शंकर त्रिपाठी ,डॉक्टर शाश्वतसेन गुप्ता , केशव शुक्ला , अर्जुन सिंह , विमलेंद्र चौधरी , अरविंद गुप्ता , रहे मौजूद।
1294500cookie-checkबनकटी में मनाया गया नि:क्षय दिवस
More Stories
उपाध्याय ने सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा में समर्पित कर दिया – जीपु शाही
खबर विस्तार से… कृषि मंत्री महोदय एक नजर बघौचघाट थाने पर
कृषि मंत्री महोदय एक नजर बघौचघाट थाने पर…..