December 2, 2024

बलथरी चेक पोस्ट पर पिकअप से 265 किलो चरस बरामद

Spread the love

संतोष पाठक /कुचायकोट/

बिहार पुलिस ने एनएच 27 पर बलथरी चेक पोस्ट के पास वाहन जांच के दौरान एक पिकअप से 265 किलो चरस बरामद किया। चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 35 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस कार्रवाई में पुलिस ने पिकअप चालक समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद ड्रग्स के इस बड़े रैकेट से जुड़े अन्य सदस्यों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। कुचायकोट थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम द्वार बलथरी पुलिस पोस्ट पर वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी क्रम में बिहार से उत्तर प्रदेश की तरफ जा रहे एक पिक अप को रोककर पुलिस ने तलासी ली तो पिक अप का रजिस्ट्रेशन नंबर ट्रैक्टर का निकला। जिसके बाद पुलिस ने पिकअप की गहराई से जांच पड़ताल शुरू की । जाँच में पुलिस ने पिकअप के केबिन के पीछे बने एक गुप्त तहखाने में छुपा कर लाया जा रहा 265 किलो चरस बरामद किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 35 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस कार्रवाई में पुलिस ने रैकेट से जुड़े तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार ड्रग तस्करों में नेपाल के वीरगंज के निवासी प्रकाश कुमार कुर्मी, नेपाल के ही मथवल जिले के मधुबन का निवासी विनय कुमार साहनी और नेपाल के वीरगंज का ही निवासी विक्की कुमार श्रीवास्तव बताया जाता है। पुलिस की छानबीन में यह बात सामने आई कि जप्त की गई चरस नेपाल के बीरगंज से उत्तर प्रदेश के बरेली भेजी जा रही थी। इस पूरे नेटवर्क के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज की छानबीन में पुलिस जुटी है। पुलिस द्वारा की गई इस बड़ी कार्रवाई में अवर निरीक्षक नागेंद्र साहनी, अवर निरीक्षक मोहम्मद साजिद खान, कांस्टेबल लालू कुमार और राजकुमार सिंह तथा चौकीदार अमित कुमार और रवि कुमार चौधरी शामिल रहे।

39450cookie-checkबलथरी चेक पोस्ट पर पिकअप से 265 किलो चरस बरामद