बलरामपुर जेल में बंद समाज वादी पार्टी के पूर्व विधायक व भू-माफिया आरिफ अनवर हाशमी की संपत्ति कुर्क

schedule
2020-12-11 | 17:50h
update
2020-12-11 | 17:50h
person
amitrekha.com
domain
amitrekha.com
बलरामपुर जेल में बंद समाज वादी पार्टी के पूर्व विधायक व भू-माफिया आरिफ अनवर हाशमी की संपत्ति कुर्क
Editor December 11, 2020 1 min read


अमिट रेखा अनिल गुप्ता
ब्यूरो बलरामपुर।
बलरामपुर जिले में प्रशासन ने जेल में बंद समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी की संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
सबसे पहले उतरौला बाजार के गांधीनगर स्थित डिग्री कॉलेज में कुर्की की प्रकिया शुरू की गई है। शुक्रवार सुबह कोहरे के बीच भारी पुलिस बल के साथ उपजिलाधिकारी उतरौला अरुण कुमार की मौजूदगी में ढोल-नगाड़े के साथ विधायक की संपत्ति को जब्‍त किया गया। उपजिलाधिकारी अरुण कुमार गौड़ ने बताया लगभग करोड़ों से अधिक की अचल संपत्ति कुर्क की जानी है।

बताते चलें कि खलिहान की जमीन के अभिलेखों में हेराफेरी कर कब्जा करने के आरोप में समाज वादी पार्टी के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी को पांच सितंबर को पुलिस ने उनके सादुल्लाहनगर स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया था। बताते हैं कि सादुल्लाहनगर के लोगों ने वर्ष 2018 में खलिहान की जमीन को अपने नाम कराने का आरोप लगाते हुए तत्कालीन प्रभारी मंत्री सुरेश राणा से शिकायत की थी। मंत्री के आदेश के बाद जिलाधिकारी बलरामपुर कृष्णा करुणेश ने जांच कराई। आरोप सत्य पाए जाने पर सादुल्लाहनगर थाने में पूर्व विधायक व तत्कालीन क्षेत्रीय लेखपाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। मुकदमे में गिरफ्तारी से बचने के लिए उच्च न्यायालय से अरेस्ट स्टे ले लिया गया था। न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल होने के बाद क्राइम ब्रांच ने पुलिस के साथ मिलकर पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी को गिरफ्तार किया था। जेल में बंद होने के बाद से अब तक सपा के पूर्व विधायक पर नौ मुकदमे दर्ज कराया जा चुका है।
दो बार रह चुके हैं सपा से विधायक आरिफ अनवर हाशमी
दो बार समाजवादी पार्टी से विधायक रह चुके हैं। पहली बार वर्ष 2007 से 2012 तक सादुल्लाहनगर विधानसभा से निर्वाचित हुए थे। इसके बाद उतरौला विधानसभा में वर्ष 2012 से 2017 तक विधायक रहे।

Advertisement

घोषित हो चुके हैं भू माफिया गिरोह के सरगना

जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया है कि पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी को भू माफिया गिरोह का सरगना घोषित किया जा चुका है। अवैध रूप से अभिलेखों के हेरफेर से सरकारी संपत्ति पर कब्जा करने के मुकदमे दर्ज हैं। अपराधिक तरीके से एकत्र की गई संपत्ति कुर्क की जा रही है।

क्‍या कहते हैं उतरौला एसडीएम ?
इस संबंध में उपजिलाधिकारी उतरौला अरुण कुमार गौड़ ने बताया कि एजी हाशमी डिग्री कॉलेज गांधीनगर में हैं। हाशमी कन्या इंटर कॉलेज बरायल, मोहनजोत स्थित डिग्री कॉलेज व नेशनल महिला महाविद्यालय रेहरा बाजार,नेशनल बालिका इण्टर कालेज रेहरा बाजार, किसान बालिका इंटर कॉलेज सादुल्लाहनगर व अन्य संपत्ति कुर्क किया गया है। अन्यथा दूसरे दिन बाकी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर अरविंद मिश्र, एसडीएम उतरौला अरुण कुमार गौड़,सीओ उतरौला राधा रमण सिंह, थाना कोतवाली उतरौला प्रभारी निरीक्षक वकील पाण्डे, थाना रेहरा बाजार प्रभारी निरीक्षक पारस प्रसाद,थाना सादुल्लाहनगर प्रभारी निरीक्षक राम दवन मौर्य, थाना हरैया प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र कुमार यादव ,थाना ललिया प्रभारी समेत काफी संख्या में पुलिस बल के साथ राजस्व कर्मचारी मौजूद रहे ।

Like224 Dislike28
696cookie-checkबलरामपुर जेल में बंद समाज वादी पार्टी के पूर्व विधायक व भू-माफिया आरिफ अनवर हाशमी की संपत्ति कुर्कyes
Post Views: 271

More Stories

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
amitrekha.com
Privacy & Terms of Use:
amitrekha.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
18.08.2024 - 14:16:20
Privacy-Data & cookie usage: