February 17, 2025

बिजली जोड़ते समय युवक की दर्दनाक मौत

Spread the love


अमिट रेखा
शक्ति ओम सिंह
खजनी गोरखपुर
बांसगांव वार्ड नंबर 5 दोनखर निवासी पामा उर्फ सिद्दीक का आज सुबह देवराड़ खुर्द ग्राम सभा में लाइट जोड़ते समय बिजली की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई ।आपको बता दें कि पामा उर्फ सिद्दीक अपने पीछे 4 बच्चे छोड़ गया है। गाव की जनता ने बताया कि वह अस्थाई रूप से बिजली विभाग से जुड़ा था।पामा उर्फ सिद्दीक के मौत से पूरे बांसगांव कस्बे एवम देवराड़ खुर्द गाव में उसकी मौत से मातम छा गया है। प्रशासन मौके पर मौजूद है ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो ऐसा कार्य प्रशासन को करना चाहिए। इस तरह की घटना की पुनरावृति न हो किसी की जान ना जाए। बिना लाइट काटे लाइट कनेक्शन जोड़ना मौत का कारण बना। सैकड़ों की संख्या में गांव के नागरिक बांसगांव के लोग मौके पर मौजूद हैं निश्चित तौर पर दुखद घटना है ऐसी घटना की पुनरावृति ना हो ऐसी मांग लोगों ने प्रशासन से किया है।

20470cookie-checkबिजली जोड़ते समय युवक की दर्दनाक मौत