भटनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी कर रहे लापरवाह
विनय कुमार मिश्र
अमिट रेखा ब्लॉक प्रभारी
हम बात कर रहे है देवरिया जनपद अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भटनी की जहां स्टाफ नर्से ही लोगों को बिना मास्क के वैक्सीन लगाती मिली। एक तरफ सरकार जहां लोगों को जागरूक करने के लिए तरह तरह के कदम उठा रही है वही कुछ लोग सरकार के इन कदमों को नकारा साबित करने मे लगे है । दिन शुक्रवार को भटनी क्षेत्र के ग्रामसभा साहोपार में जब हमारी अमिट रेखा की टीम प्राथमिक विद्यालय महादेवा पर पहुंची तो, वहां की मास्करहीत वेक्सिनेशन को देखकर हैरान रह गयी। दरअसल कुछ लोगों से सूचना मिली थी कि स्नेहा तिवारी नाम की नर्स बिना मास्क के विभिन्न सेन्टर पर वेक्सिनेशन लगा रही है। लोगों की शिकायत है कि जहां सरकार कोरोनावायरस से जुड़ी गाइडलाइन का पालन करते हुए जनता को आगाह कर रही है कि यह खतरनाक वायरस अब तृतीय चरण को न्योता दे रहा है वही नर्स स्नेहा तिवारी कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रही है तो यह कहना गलत न होगा कि उनका यह कृत्य सरकार के किये कराये पर पानी फेरने जैसा है।
भटनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी कर रहे लापरवाही
945010cookie-checkभटनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी कर रहे लापरवाही
More Stories
खैरात में नही होती थानाध्यक्ष की प्रसंसा
दूसरे दिन भी कृषी मंत्री ने कराई पकहा नदी की सफाई
विमुक्त घुमंतू जनजाति विकास परिषद के सदस्यों ने किया नवनिर्वाचित सांसद का स्वागत