भोरे मे दी सेंट्रल को आपरेटीब बैंक का हुआ नवीनीकरण
भोरे गोपालगंज
दी सेंट्रल को आपरेटीब बैंक गोपालगंज के भोरे शाखा का नवीनीकरण करते हुए बहू प्रतिक्षित इस बैंक के सभी कार्यालयों का कारपोरेट रूप दिया गया है, इस अवसर पर सैयद मसरुक आलम (संयुक्त निदेशक) महेश राय (अध्यक्ष दी सेंट्रल को आपरेटीब बैंक गोपालगंज) पुनम कुमारी (प्रबंध निदेशक) प्रशांत कु० आर्य (शाखा प्रबंधक ) एवं
भोरे फैक्स प्रतिनिधि दीपक कुमार सिंह , विजय बिहारी( पैक्स अध्यक्ष बगवा ) अवध बिहारी सिंह भोरे व्यापार मण्डल अध्यक्ष
(फैक्स अध्यक्ष लामीचौर)अरुण श्रीवास्तव (फैक्स अध्यक्ष जगतौली) विजयीपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष ज्योती कुमारी मौजूद रही, ग्राहकों के बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बैंक की कायाकल्प परिवर्तन करने की जरूरत थी और इसके साथ ही इसका इंतजार खत्म हो गया,अब स्थानीय लोगों को इस बैंक से सभी तरह की सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। भोरे फैक्स प्रतिनिधि दीपक कुमार के द्वारा सभी अधिकारियों को गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया।
More Stories
अमित शर्मा ने संभाला तमकुहीराज थाने का कमान, अपराधियों में मचा हड़कंप
सांसद द्वारा सम्पन्न हुआ कार्यकर्ता सम्मान समारोह
आवास न मिलने की पात्र ने की शिकायत,आवास दिलाने के नाम पर पैसा लेने का लगाया आरोप