September 8, 2024

भोरे मे दी सेंट्रल को आपरेटीब बैंक का हुआ नवीनीकरण

Spread the love

भोरे मे दी सेंट्रल को आपरेटीब बैंक का हुआ नवीनीकरण

 भोरे गोपालगंज

दी सेंट्रल को आपरेटीब बैंक गोपालगंज के भोरे शाखा का नवीनीकरण करते हुए बहू प्रतिक्षित इस बैंक के सभी कार्यालयों का कारपोरेट रूप दिया गया है, इस अवसर पर सैयद मसरुक आलम (संयुक्त निदेशक) महेश राय (अध्यक्ष दी सेंट्रल को आपरेटीब बैंक गोपालगंज) पुनम कुमारी (प्रबंध निदेशक) प्रशांत कु० आर्य (शाखा प्रबंधक ) एवं
भोरे फैक्स प्रतिनिधि दीपक कुमार सिंह , विजय बिहारी( पैक्स अध्यक्ष बगवा ) अवध बिहारी सिंह भोरे व्यापार मण्डल अध्यक्ष
(फैक्स अध्यक्ष लामीचौर)अरुण श्रीवास्तव (फैक्स अध्यक्ष जगतौली) विजयीपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष ज्योती कुमारी मौजूद रही, ग्राहकों के बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बैंक की कायाकल्प परिवर्तन करने की जरूरत थी और इसके साथ ही इसका इंतजार खत्म हो गया,अब स्थानीय लोगों को इस बैंक से सभी तरह की सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। भोरे फैक्स प्रतिनिधि दीपक कुमार के द्वारा सभी अधिकारियों को गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया।

168360cookie-checkभोरे मे दी सेंट्रल को आपरेटीब बैंक का हुआ नवीनीकरण