भगवान श्री कृष्ण जी का बरही छठी यार धूमधाम से मनाया गया-
कर्म के अनुसार ही व्यक्ति को फल की प्राप्ति होती है_ पंडित गिरीश चंद्र तिवारी
अमिटरेखा-परवेज आलम
भटनी
भाटपार रानी (देवरिया) उपनगर के श्री राम जानकी धर्मशाला परिसर में श्री राम जानकी ट्रस्ट के तत्वाधान में भगवान श्री कृष्ण जी का बरही धूमधाम से मनाया गया। मंदिर के पुजारी द्वारा भगवान को छप्पन भोग एवं फल मिष्ठान का भोग लगाने के बाद श्रद्धालुओं के जयकारों से पूरा परिसर भक्तिमय हो गया हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की जय कारे लगने लगे। उक्त अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पंडित गिरीश चंद्र तिवारी ने मंदिर में भगवान श्री कृष्ण भगवान श्री राम भगवान शिव एवं माता विंध्यवासिनी का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उक्त अवसर पर उन्होंने मंदिर परिसर में यथाशीघ्र इंटरलॉकिंग कराने की घोषणा की जिससे उपस्थित लोगों ने उनके इस पुनीत कार्य के लिए बधाई दी साथ में मदन मोहन मालवीय शिक्षा समिति के प्रबंधक एवं भाजपा नेता राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह ने भी भगवान श्री कृष्ण के और मां विंध्यवासिनी का दर्शन किया उक्त अवसर पर डॉ पवन कुमार राय भाजपा नेता अश्वनी कुमार सिंह दुर्गा मद्धेशिया धीरज कुमार सिंह टाइगर यादव पवन कुमार गुप्ता राजेश कुमार बरनवाल मनोज सिंह चौहान धर्मेंद्र कुशवाहा राम आशीष गौड़ राकेश वर्मा पत्रकार चंदन कुमार गुप्ता कृष्णा जी रौनियार हनुमान जयसवाल सभासद संतोष पांडे सभासद कोमल पटेल पत्रकार आशीष वर्णवाल पत्रकार प्रमोद कुमार गुप्ता पत्रकार कृष्णा जी रौनियार देवेश गुप्ता चंदन वर्मा शुभम कुमार गुप्ता सचिन मद्धेशिया राजकुमार गुप्ता अनिकेत बरनवाल लकी गुप्ता गेनालाल मद्धेशिया मुन्ना प्रसाद राजेश वर्मा नमन बरनवाल सुशील मौर्य जितेंद्र गुप्ता मनोज गुप्ता आनंद मोहन पांडे जितेंद्र वर्मा संदीप बरनवाल छोटू पांडे पुजारी अनूप पांडे पुजारी डॉ जयप्रकाश नारायण अनिल मद्धेशिया आदि भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में आए हुए सभी श्रद्धालुओं को और अतिथियों को श्री राम जानकी ट्रस्ट के प्रबंधक राम दरस गुप्त एवं कार्यक्रम के संयोजक राजेश यादव समाजसेवी ने आभार प्रकट किया।
कुशीनगर में बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी,10 से अधिक छात्र-छात्राएं घायल अमिट रेखा गोल्डेन…
मसीही कलीसिया बेरुआ चर्च में क्रिसमस के पूर्व हुई आराधना, कैंडल जलाकर शांति के लिए…
बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान कैशियर साहब की जुबान…
सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा अमिट रेखा…
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भोरे /गोपालगंज गोपालगंज…
कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा…