February 19, 2025

भगवान शिव भगवान चित्रगुप्त महाराज और हनुमान जी की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा आज

Spread the love

 

भगवान शिव भगवान चित्रगुप्त महाराज और हनुमान जी की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा आज

 

अमिट रेखा भाटपार रानी देवरिया । चित्रगुप्त महासभा भाटपार रानी के तत्वाधान में आयोजित यज्ञ एवं अनुष्ठान के क्रम में जगत जननी माँ दुर्गा आशुतोष भगवान शिव भगवान चित्रगुप्त. एवं हनुमान जी की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कल दिनांक 20 .7.24 दिन शनिवार को दिन में 1.30 बजे भाटपार रानी नगर पंचायत के अंतर्गत रामपुर लिटिहां वार्ड नंबर 5 पेट्रोल पंप वाले रोड पर होगा l इसकी जानकारी चित्रगुप्त महासभा के मंत्री कॄष्ण कुमार सिन्हा ने दी है l इस आयोजन में महासभा के अध्यक्ष विपिन बिहारी श्रीवास्तव. संरक्षक साहब दयाल श्रीवास्तव .उपाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव . राजन श्रीवास्तव इंदु भूषण श्रीवास्तव. संजय सिन्हा. ओमप्रकाश श्रीवास्तव. शशिभूषण श्रीवास्तव.रिश् श्रीवास्तव. अजय श्रीवास्तव ने महत्वपूर्ण योगदान किया l मुख्य यजमान की भूमिका का निर्वहन डॉ कुंज बिहारी श्रीवास्तव और मनोज श्रीवास्तव ने सपत्नीक किया l प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 20 जुलाई को सुबह 10 बजे से अपराह्न 2 तक होगा उसके बाद भंडारा का आयोजन किया गया है उक्त कार्यक्रम में आप सभी भक्तगण पधार कर प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने l

 

160250cookie-checkभगवान शिव भगवान चित्रगुप्त महाराज और हनुमान जी की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा आज