भारतीय जन सहायक संगठन के पदाधिकारियों ने 3 सूत्री मांग पत्र एवं किसानों के आंदोलन के समर्थन में केंद्र सरकार को संबोधित दिया ज्ञापन

Spread the love

मनोज तिवारी अयोध्या

भारतीय जन सहाय संगठन के पदाधिकारियों के  द्वारा महंगाई नियंत्रण कानून युवाओं को रोजगार  किसानों की मांग शीघ्र पूरी करे सरकार3 सूत्रीय मांग को लेकर गांधी पार्क में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दिया गया एवं केंद्र सरकार को ज्ञापन देने का काम संगठन के द्वारा किया गया* संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजसेवी अर्चना तिवारी ने बयान देते हुए बताया कि जिस प्रकार से कुछ चंद महीनों में महंगाई चरम सीमा पर पहुंचती जा रही है इससे आम जनमानस को अपना परिवार चलाना बहुत ही मुश्किल हो रहा है दैनिक सामग्री पर्याप्त मात्रा होते हुए भी कुछ कालाबाजारी करने वाले लोगों की वजह से आम जनता को वही सामान दुगने चौकने रेट पर या इससे अधिक भी रेट पर बेचा जा रहा है यह विषय बहुत ही चिंतनीय है इसीलिए मैं केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार से मांग करती हूं कि शीघ्र ही महंगाई नियंत्रण कानून लागू किया जाए इस कानून के पास होने से कालाबाजारी रुकेगी और महंगाई जो इतनी तेजी से बढ़ती है उसमें भी कमी आएगी और आम जनमानस को भी राहत मिलेगी समाजसेवी अर्चना तिवारी ने आगे बताया कि जब से कोविड-19 आया है और लॉकडाउन होने के कारण बहुत से युवाओं के रोजगार छिन गए है बेरोजगारी चरम सीमा पर है जिसके कारण परिवार में तनाव का माहौल बना हुआ है युवा डिप्रेशन में है बेरोजगारी के कारण अपराध प्रतिशत में बढ़ोतरी भी देखी जा रही है इसीलिए केंद्र सरकार राज्य सरकार से मांग करती हूं युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए नई योजनाओं को शीघ्र शुरू करें जिससे बेरोजगारी रूपी राक्षस शीघ्र खत्म हो और युवाओं के घर में खुशहाली आए आगे अर्चना तिवारी ने बताया कि किसान हमारे अन्नदाता है किसान हैं तो हमारा देश है किसान जितना कमजोर होता जाएगा देश उतना ही कमजोर होता जाएगा इसीलिए केंद्र सरकार किसानों को मजबूत करने के लिए उनकी मांगों को शीघ्र माने और उनके दैनिक उपजाऊ फसलों के एक निर्धारित रेट तय करें उससे नीचे कोई भी व्यक्ति नहीं खरीद सकता यदि उससे नीचे कोई खरीदने की बात करता है तो उस व्यक्ति के ऊपर शीघ्र कार्रवाई हो जिससे किसान के उपजाऊ फसल का दाम सही मिल पाएगा और किसान भी अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन जी पाएगा कार्यक्रम में मौजूद रहे प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर आरती तिवारी मुकेश श्रीवास्तव मीडिया प्रभारी पंकज दिवेदी जिला अध्यक्ष मीनू मिश्रा महिला जिलाध्यक्ष अंतिमा पंडित अंतरिक्ष जी महाराज राष्ट्रीय महासचिव रवि प्रजापति पार्वती निशा सौम्या कुमारी आदि मौजूद रहे

7240cookie-checkभारतीय जन सहायक संगठन के पदाधिकारियों ने 3 सूत्री मांग पत्र एवं किसानों के आंदोलन के समर्थन में केंद्र सरकार को संबोधित दिया ज्ञापन
Editor

Recent Posts

बीस वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर कर ली अपनी जीवन लीला समाप्त

बीस वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर कर ली अपनी जीवन लीला समाप्त अमिट रेखा नन्हे…

4 days ago

भाजपा नेत्री रूपम सिंह ने 1101 लोगों को बनाई भाजपा का सक्रिय सदस्य

    यूपी में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर प्रदेश भर…

2 weeks ago

ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित हुए ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक व सफाईकर्मी

  - ग्राम पंचायतों में होना है आरआरसी सेंटर, खाद गड्ढे व सोख्ता का निर्माण…

3 weeks ago

सरकार पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए दृढ संकल्पित : एसओ

सरकार पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए दृढ संकल्पित : एस - महिला सुरक्षा जागरूकता…

3 weeks ago

न्याय पंचायत स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया दमखम –

कंपोजिट विद्यालय भगवानपुर के छात्रों का रहा दबदबा - राकेश निषाद व बंधन चौहान बने…

4 weeks ago

जोड़ की अवधारणा से संबंधित कक्षा-कक्षीय चुनौतियों पर हुई चर्चा कक्षा एक तथा दो की पाठ्य पुस्तकों में हुआ है बदलाव –

छात्रों को भाषा व गणित में दक्ष बनाना है प्रशिक्षण का उद्देश्य दुदही बीआरसी परिसर…

4 weeks ago