तमकुही ब्लॉक बना दलालो का अड्डा सप्लाई वालो की फर्जी सप्लाई की दुकान चालू
अमिट रेखा /निखिल कुशवाहा/स्वतंत्र
कुशीनगर जनपद का तमकुही राज विकास खण्ड जनपद का नामी ब्लॉक है यहाँ अच्छे अच्छे की नहीं चलती। केवल भाई जान लोगो का ही चलता है सरकार कोई आवे भाई जान उसी का हो जावे। भाई जान के ठेकेदार के द्वारा ऐ ऐन ऍम सेन्टर के बॉउंड्री का दीवाल चलाने हेतु थर्ड क्लास के ईँट का इस्तेमाल किया जा रहा है यहाँ ट्राली का ईँट गिराया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक सपही टड़वा गाँव में भाई जान के ठेकेदार के द्वारा ऐ ऐन ऍम सेन्टर के बॉउंड्री का दीवाल चलाने हेतु थर्ड क्लास के ईँट का इस्तेमाल किया जा रहा है यहाँ ट्राली का ईँट गिराया गया है। कोई भी बिरोध नहीं कर शक्ता बिरोध करने वाले को भाई जान के लोग धमकाना सुरु कर देते है तमकुही ब्लॉक बना दलालो का अड्डा दलालो के हवाले है तमकुही ब्लॉक। सूत्रों का कहना है कि 50 परसेंट कमीशन देने पर होता है किये गए कामो का भुगतान दलाल पहलवान तो अधिकारी मेहरबान किसी भी प्रकार का कोई काम हो थर्ड क्लास का ईटा थर्ड क्लास का सफ़ेद बालू जिसमे लाल बालू का कोई नामो निशान ही नहीं जनपद में आज कल किसी ऐसे लिमिटेड कम्पनी का सीमेन्ट का इस्तेमाल किया जा रहा है कि सालों नहीं महीनो का किसी काम की कोई गारन्टी नहीं भुगतान की तो कोई बात ही नहीं पैसा फेको तमासा पैसा नहीं तो तमकुही ब्लॉक में किसी सप्लाई वाले खाता से काटने की सुबिधा उपलब्ध है। कई सप्लाई वाले फर्जी सप्लाई की दुकान ही खोल कर बैठे है चाहे जिस सामान की सप्लाय हो। सरकार का पैसा तमकुही ब्लॉक में लूटने वाले लुटेरे गिद्ध की आँख लगाए बैठे है। कभी कभार जाँच/ऑडिट भी सरकार को कराना चाहिए। कभी कोई दरखास्त देता या बिरोध भी करता तो उसे धमकाया या जान से मारने की धमकी भी दी जाती है। चौकिये मत यह है।तमकुही राज विकास खण्ड जनपद का नामी ब्लॉक यहाँ अच्छे अच्छे की नहीं चलती । तमकुही राज कुशीनगर जनपद के बिहार बॉर्डर पर स्थित है यहाँ पर किराये पर सबकुछ मिलता है।
अमिट रेखा/आर.एन.पांडेय तमकुहीराज। भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिले के तमकुहीराज विधान सभा के तरया सुजान…
नवागत डिप्टी कमिश्नर जीएसटी बिभाग से मिले कुशीनगर के व्यापारी अमिट रेखा : गोल्डेन कुशवाहा…
पोखरे में मिला दो मासूमों का शव,क्षेत्र में फैली सनसनी अमिट रेखा: गोल्डेन कुशवाहा पडरौना,कुशीनगर।…
आंबेडकर के सम्मान में बसपा ने अमित शाह का इस्तीफा मांगा - पडरौना आंबेडकर चौक…
हलकान रही बच्चियां , भूखे प्यासे सड़को पर खड़ी रही अमिट रेखा देवरिया/ पथरदेवा। प्रयाग…
बैठक में पुलिस से कुशीनगर के व्यापारियों ने चोरी पर विराम लगाने का उठाया मांग…