बघौचघाट थाने की होने लगी किरकिरी
.श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर लगी भीड़ , कुछ अपराधी भी हुए सामिल
अमिट रेखा देवरिया/ बघौचघाट। चर्चित थाना बघौचघाट की क्या बात यहां सम्मानित व्यक्तियों के कातर में अपराधी भी देखे गए। फोटो खिंचाने का सिलसिला जारी रहा । जनपद देवरिया के विधानसभा पथरदेवा के अंतर्गत आने वाला थाना बघौचघाट अब सुर्खियों पर सुर्खियां बिटोरने पर लगा है। पुलिस विभाग के द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर थाने के नामनेट अपराधियों को बुलाया गया था । उन्हें सम्मानित किया गया उन्हें जल पान कराते हुए सेल्फी ली गई। जानकारी के अनुसार जहां क्षेत्र में पुलिस की खौफ से अपराधियों में हलचल रहनी चाहिए वही आज कल अपराधीयो से पुलिस अपना कनेक्शन गहरा जोड़ चुकी है। थाने के नामनेट मुजरिमों को थाने के प्रांगड़ में बैठाकर उनकी ख़ातिदारी कर रही है। एक सज्जन ने नाम न लिखने के शर्त पर बताया कि सोमवार की रात पुलिस टीम सम्मानित व्यक्तियों के साथ कम सेल्फी ली जबकि थाने के मुजरिमो के साथ सेल्फी लेने की बाढ़ आई थी। बघौचघाट थाने पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर प्रिय जनों को बुलाया गया था।
More Stories
अमित शर्मा ने संभाला तमकुहीराज थाने का कमान, अपराधियों में मचा हड़कंप
सांसद द्वारा सम्पन्न हुआ कार्यकर्ता सम्मान समारोह
आवास न मिलने की पात्र ने की शिकायत,आवास दिलाने के नाम पर पैसा लेने का लगाया आरोप