बघौचघाट एसओ ने किया इनकार- ब्रजे की जमीन तुमारी नही ,, लेखपाल कानूनगो से करायो साबित
सड़क छोड़कर 40 साल पुराना बना मकान , ब्रजे के नीचे की खाली जमीन पर अबैध कब्जा धारकर से थाना का साठ गांठ , मकान मालिक को नही मिला न्याय
कानूगो व लेखपाल गढाहा , नवीन परती व खलिहान, अम्बेडकर की भूमि पर करा दिए कब्जा बन गया मकान ऊँचा अधिकारी के संज्ञान में नही
अमिट रेखा बघौचघाट देवरिया।। जनपद देवरिया विधान सभा पथरदेवा के थाना क्षेत्र बघौचघाट के अंतर्गत ग्राम सभा सखिनी निवासी रामप्रसाद पुत्र हरिहर का मकान आज 40 साल पुराना है जो सड़क के अंदर बना है। जिसपर गांव के दबंग लालू बैठा पुत्र हरिपाल के द्वारा गांव के सम्भ्रांत लोगो का सह लेकर कब्जा करने पर तुले है। जिसकी सूचना मकान मालिक ने नजदीकी थाने में दी है। प्रार्थना पत्र में लिखा गया है कि मैं प्राथी अपने ब्रजे के जमीन के नीचे खाली जमीन में शौचालय की टँकी बनाने हेतु मापी करा था। तभी मेरे जमीन पर वेवजह दबंग आकर रोक लगाकर दिया प्राथी रामप्रसाद ने थाने से न्याय की भीख मांगी , बघौचघाट थानेदार के द्वारा निरीक्षण किया गया जाच में दबंग दोषी भी पाया गया। फिर भी यह कहते हुए बातो को टाल दिया गया की यह मामला राजस्व का है। लेखपाल व कानूगो जबतक क्लियर नही करते मैं कुछ नही कर सकता हु। जिससे माना जा सकता है कि दबंग से साठ गाठ बना हुआ है। आगे बतादूँ की ग्राम सभा सखिनी मे कानूगो व लेखपाल के मिली भगत से कइयों का घर गढहे की जमीन पर स्थाई निर्माण भी करा चुके है। इतना ही नही खलिहाल , अम्बेडकर भूमि , नवीन परती सही गांव के सड़क पर अतिक्रमण भी करा दिया गया है। परंतु एक मकान मालिक जो सही रुप से आने ब्रजे की जमीन के नीचे हेण्ड पंप या कोई छोटा टँकी बना रहा तो पूरा ग्राम सभा के सम्भ्रांत व दबंगो के द्वारा रोक कर मालिकाना हक जताया जा रहा है। जहां थाना लाचार बनी बैठी हुई है। प्रार्थी ने अब दबंग लोगो को व अबैध रूप से कब्जाधारकों के खिलाप जिलाधिकारी से लिखित शिकायत करने की बात कही है।
गुरुवार को खेला जाएगा स्टार फुटबॉल प्रतियोगिता "चैलेंजर कप" का फाइनल मुकाबला कुशीनगर और देवरिया…
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता पी डब्लू डी…
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र माथाकुवर बाबा को माथा टेकने…
खनन माफियाओ ने SSB जवान को पिट-पिट कर किया लहूलुहान प्रार्थना-पत्र देने के बावजूद भटनी…
बोलेरो से मोटरसाइकिल सवार टकराया अमिट रेखा/रविन्द्र सैनी/विजयपुर, गोपालगंज सीमावर्ती प्रांत उत्तर प्रदेश के बरियारपुर थाना…
बाल दिवस पर किया गया बाल मेले का आयोजन अमिट रेखा/सुरजभान कुमार भारती/खड्डा, कुशीनगर देश…