बगैर परमिशन के 1मीटर तक उठा रहे हैं मिट्टी
अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज।। फरेंदा महराजगंज पुरंदरपुर थाना में अवैध खनन को रोकने में माइनिंग विभाग अभी तक फेल साबित रहा है। माइनिंग विभाग की सुस्ती का खनन माफिया भी खूब लाभ उठा रहे हैं। क्षेत्र का अति पिछड़ा मझार में रोहिन नदी के समीप इन दिनों खेतों में मिट्टी का खनन सभी नियमों को ताक पर रखकर किया जा रहा है। यहां किसानों को मोटा लालच देकर खनन माफिया ने कई एकड़ जमीन से 1मीटर से ऊपर तक मिट्टी का उठान किया है। यही नहीं जो किसान मिट्टी बेचना नहीं चाहते हैं उन्हें भी मिट्टी बेचने के लिए मजबूर किया जा रहा है। पास के खेत से मिट्टी उठने के बाद दूसरे खेतों में बरसात में कटाव शुरू हो गया है। इस कारण उन्हें मजबूरी में मिट्टी बेचनी पड़ रही है। खेत से मिट्टी उठाने के लिए माइनिंग विभाग में बस आवेदन किया गया है बिना परमिट लिए नियम की अनदेखी कर खनन का काम चल रहा है। ऐसे में यहां सवाल उठता है कि क्या उक्त मामले की माइनिंग विभाग के अधिकारियों को भनक नहीं है या फिर भू माफिया अधिकारियों से भी सेटिंग कर चुके हैं। खेत से 1मीटर मिट्टी उठाना गैर कानूनी है। उक्त मामले से अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। ग्रामीणों ने बताया कि अवैध खनन के खेल पर माइनिंग विभाग जहां खामोश है वहीं पुलिस भी कार्रवाई नहीं करना चाहती। परेशान किसानों ने बताया कि यदि खनन का यह खेल यूं ही चलता रहा तो उनके खेत कुछ दिनों में खेती करने के लायक नहीं बचेंगे। ऐसे में सवाल उठता है कि माइनिंग विभाग क्यों माफिया पर कार्रवाई करने से बच रहा है।