बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं की डीएम ने की समीक्षा

Spread the love

दिए आवश्यक निर्देश

अमिट रेखा – राजू प्रसाद श्रीवास्तव
ब्यूरो देवरिया

जिलाधिकारी अमित किशोर कैंप कार्यालय में बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं के अनुश्रवण एवं क्रियान्वयन हेतु गठित टास्कफोर्स की बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने डीटीएफ एवं बीटीएफ के कतिपय अधिकारियों द्वारा विद्यालयों का निरीक्षण नहीं किये जाने पर नाराजगी जताई तथा उन्हें पत्र लिखे जाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने माध्यमिक शिक्षा के कुछ विद्यालयों की सूची मध्यान भोजन से संबंधित उपलब्ध नही कराए जाने को लेकर डीआईओएस पर नाराजगी जताई। उन्हें निर्देश दिया कि प्रधानाचार्य से समन्वय कर ऐसे विद्यालयों से अपेक्षित सूचना तत्कालिक रूप से उपलब्ध कराएं। समाज कल्याण विभाग द्वारा भी संचालित एमडीएम से संबंधित सूचना भी उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया। जिससे की प्रेरणा एप पर सभी डाटा का शत प्रतिशत अपलोड किया जा सके। उन्होंने ऐसे एबीएसए जिनकी प्रगति खराब है उनसे भी स्पष्टीकरण तलब किए जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने ड्रेस, स्वेटर जूता मोजा वितरण काम को भी शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया । उन्होंने कायाकल्प के तहत कराए जाने वाले कार्यों को भी प्राथमिकता से सुनिश्चित कराए जाने को कहा। जिला पंचायत राज अधिकारी को उन्होंने निर्देश दिया कि सभी ग्राम पंचायतों में कराए गए कार्यों की समेकित फाइल तैयार कर उसे उपलब्ध कराएं। इस फाइल में शौचालय निर्माण ,राज्य वित्त के ब्यय की स्थिति मनरेगा द्वारा कराए गए कार्यों आदि का संपूर्ण विवरण अंकित होना चाहिए । जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा 2 तारीख तक फाइल तैयार कर उसे उपलब्ध कराए जाने की बात कही गयी।बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आलोक पांडेय, जिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार सिंह, डीसी मनरेगा गजेंद्र त्रिपाठी, एसीएमओ राजेंद्र प्रसाद, प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद त्रिपाठी, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक पीके शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी रामपाल यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कांत राय ,डीपीआरओ आनंद प्रकाश, एबीएसए बीरबल राम, ज्ञान चंद्र मिश्रा, लेखाधिकारी जगदीश लाल श्रीवास्तव, डीसी मध्यान्ह डीपी सिंह आदि उपस्थित रहे ।

5130cookie-checkबेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं की डीएम ने की समीक्षा
Editor

Recent Posts

पथरदेवा और बरियारपुर के बीच होगा फाइनल भिड़ंत

गुरुवार को खेला जाएगा स्टार फुटबॉल प्रतियोगिता "चैलेंजर कप" का फाइनल मुकाबला कुशीनगर और देवरिया…

3 days ago

कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता

कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता पी डब्लू डी…

3 days ago

कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र

कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र माथाकुवर बाबा को माथा टेकने…

3 days ago

खनन माफियाओ ने SSB जवान को पिट-पिट कर किया लहूलुहान

खनन माफियाओ ने SSB जवान को पिट-पिट कर किया लहूलुहान  प्रार्थना-पत्र देने के बावजूद भटनी…

6 days ago

बोलेरो से मोटरसाइकिल सवार टकराया

बोलेरो से मोटरसाइकिल सवार टकराया अमिट रेखा/रविन्द्र सैनी/विजयपुर, गोपालगंज सीमावर्ती प्रांत उत्तर प्रदेश के बरियारपुर थाना…

7 days ago

बाल दिवस पर किया गया बाल मेले का आयोजन

बाल दिवस पर किया गया बाल मेले का आयोजन अमिट रेखा/सुरजभान कुमार भारती/खड्डा, कुशीनगर देश…

7 days ago