February 19, 2025

बेहतर पुलिसिंग के ज़रिए फरियादियों को न्याय दिलाना मेरे पहली प्राथमिकता: राकेश रोशन सिंह

बेहतर पुलिसिंग के ज़रिए फरियादियों को न्याय दिलाना मेरे पहली प्राथमिकता: राकेश रोशन सिंह

बेहतर पुलिसिंग के ज़रिए फरियादियों को न्याय दिलाना मेरे पहली प्राथमिकता: राकेश रोशन सिंह

Spread the love
बेहतर पुलिसिंग के ज़रिए फरियादियों को न्याय दिलाना मेरे पहली प्राथमिकता: राकेश रोशन सिंह
बेहतर पुलिसिंग के ज़रिए फरियादियों को न्याय दिलाना मेरे पहली प्राथमिकता: राकेश रोशन सिंह
अमिट रेखा ब्यूरो

कुशीनगर।जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र नवपदस्थ थाना प्रभारी राकेश रोशन सिंह ने कहा कि अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के साथ ही फारियादियों को त्वरित न्याय दिलाना मेरी प्राथमिकता होगी ‌।हम प्रशासन का हिस्सा है। और जमीनी स्तर पर मीडिया हमारी आंख है। अवैध कायों की सुचना मिलते ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जिले के थाना पटहेरवा की कमान संभालने पर नवनियुक्त पटहेरवा थानाध्यक्ष राकेश रोशन सिंह ने विशेष चर्चा में अमिट रेखा दैनिक समाचार पत्र से कहा कि थाना क्षेत्र में बेहतर पुलिसिंग के साथ ही कोर और स्वच्छ पुलिसिंग के जरिए पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाना मेरी प्राथमिकता होगी। मेरा कोशिश रहेगा कि आम जनता में पुलिस पर भरोसा और अपराधियों में खौफ हो। थाना क्षेत्र से शराब या गौ तस्करी किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जायेगा। पीड़ितों को न्याय दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी ‌ थानाध्यक्ष राकेश रोशन सिंह ने कहा कि थाना परिसर में वे गरीब एवं पीड़ितों की समस्या सुनने के लिये हमेशा उपस्थित रहेंगे, और गरीबों को न्याय दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने आगे कहा की उनका प्रयास रहता है‌।कि गरीब और पीड़ित व्यक्ति को थाना स्तर से ही न्याय मिल जाये क्योंकि थाना में आने वाले हर पीड़ित व्यक्ति को यही लगता है कि थाने से हमें न्याय मिल जाये। जनता थाना को ही न्याय का प्राथमिक मंदिर मानती है। उन्हें वरिष्ठ अधिकारीयों के पास जाना ना पड़े। क्योंकि थाना नजदीक है। जहां आने पर न्याय मिल जाये तो गरीब व्यक्ति के लिये इससे ज्यादा और कुछ नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि उनका बेहतर पुलिसिंग करने का प्रयास रहेगा।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि थाना क्षेत्र के अपराधी व अपराध का कार्य करने वाले या शराब तस्करी,गौ तस्करी जैसे जितने भी समाज विरोधी कार्य है उनको करने वाले या तो उन कायें को छोड़ दें। अन्यथा पुलिस अब अपने स्तर से इन सभी अवैध कायों को बंद करायेगी अंत में नवपदस्थ थानाध्यक्ष राकेश रोशन सिंह ने कहा कि क्षेत्र में अपराधो में अंकुश लगाना, अवैध शराब तस्करी गौ तस्करी पर कार्रवाई करना थाना आने वाले पीड़ितों का समस्या सुनते हुये रिपोर्ट दर्ज कर न्याय दिलाना।
स्थाई वारंटियों की धरपकड़ कर न्यायालय में पेश करना क्षेत्र में पुलिस के प्रति अच्छा माहौल बनाना थाना क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को अच्छे तरीके से सुचारू करना एक्सीडेंट स्पांट को चिन्हांकित कर हल निकालना ये सभी मेरी जिम्मेदारी रहेगी।
153570cookie-checkबेहतर पुलिसिंग के ज़रिए फरियादियों को न्याय दिलाना मेरे पहली प्राथमिकता: राकेश रोशन सिंह