Categories: EDITOR A

बीजेपी से कौन होगा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के टिकट का प्रबल दावेदार,बना रहस्य

Spread the love

बीजेपी से कौन होगा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के टिकट का प्रबल दावेदार,बना रहस्य

अमिट रेखा ब्यूरो, देवरिया।। जनपद देवरिया के नव सृजित नगर पंचायत पथरदेवा में आज आरक्षण क्लियर हो गया है। सभी प्रत्यासी दम के साथ जनता से भेट मुलाकात व प्रचार प्रसार खर्च के साथ करने में जुट गए है। भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले अभी मात्र तीन प्रत्याशियों का प्रचार प्रसार के साथ मंत्री घराने में दरबार लगाना देखा जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चुनावी टिकट को पाने के लिए बीजेपी से समाजसेवी मदन मोहन गुप्ता, डॉ0 विंध्याचल मद्धेशिया, अजय मद्धेशिया तीन प्रत्यासी जोर लगाए हुए है। इसीबीच सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि अजय मद्धेशिया बीजेपी टिकट से फिलहाल बाहर नजर आ रहे है। बात अगर मदन मोहन गुप्ता और डॉ0 विंध्याचल मद्धेशिया की आती है तो दो चेहरे टिकट के लिए प्रबल दावेदारी करने की कोशिश कर रहे है। यह सभी को पता है कि बीजेपी अपना मात्र एक ही उमीदवार चुनावी रणभूमि उतारेगी। टिकट देने से पूर्व पार्टी कार्यालय आपस मे सामंजस भी सबसे पहले अपने उमीदवारों के बीच बनाकर ही किसी एक प्रत्यासी को टिकट देने का ऐलान करेगी।

एक ही प्रत्यासी बदल देगा टिकट देना का रूप रेखा

टिकट देने से पूर्व अगर पार्टी कार्यालय के पदाधिकारियों की बैठक होती है तो सबसे पहले एक ही प्रत्यासी टिकट देने का रूप रेखा बदल सकता। सूत्रों के सूचना के मोताबिक अजय मद्धेशिया किसी एक प्रत्यासी का स्पोर्ट कर सकते है। क्योंकि इनको बीजेपी से टिकट नही मिलने पर निर्दल चुनाव लड़कर भी कुछ हासिल नही होने वाला साबित होगा । अतः अजय मद्धेशिया के द्वारा किस चेहरे को सपोर्ट किया जाएगा की नही यह तो ईश्वर ही जानता है कि वह मदन मोहन गुप्ता का सपोर्ट करेंगे या फिर डॉक्टर विंध्याचल मद्धेशिया या निर्दल होकर चुनाव में रुके रहेंगे। यह एक रहस्य अभी बना रहेगा।

मदन मोहन गुप्ता और डॉ0 विंध्याचल मद्धेशिया दोनो प्रत्याशियों का पूर्व रिकॉर्ड देखेगी कार्यालय पार्टी

बीजेपी अपने उमीदवार के टिकट क्लियर करने से पूर्व दावेदार उमीदवारों की पार्टी हर स्तर से रिकॉर्ड देखेगी वही धरातल से जुड़े इन प्रत्याशियों को देना होगा अपने समाजसेवा का सबूत। दिन दुखियों के प्रति कार्य प्रेम स्नेह और बीजेपी के साथ कई सालों से जुड़े होने का देखा जाएगा इनका इतिहास, प्रशासन के बीच छबि का रिकॉर्ड बनेगा अहम, कोई मुकदमा अथवा किसी गैर कानूनी कार्य मे संलिप्त कर सकता है इन लोगो को पार्टी के टिकट से बाहर।

तीनो प्रत्यासी में से दो को टिकट नही मिलने पर क्या होगी इनकी भूमिका

नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव दमदार तरीके से लड़ा जाएगा , इसके लिए विपक्ष को हराना मात्र एक दृढ़ संकल्प रहेगा। इस बीच अगर बीजेपी पार्टी से तीनो में से किसी एक को टिकट मिलता है तो पार्टी के लिए गए फैसले को स्वीकार करते हुए हम सभी बीजेपी के टिकट मिले प्रत्याशी के साथ एक साथ खड़ा होकर चुने गए प्रत्यासी को जीत दिलाने का कार्य करेंगे।

            मंत्री घराने में हो रहा मंथन

सूत्रों के मोताबिक़ पार्टी कार्यालय से लेकर कृषि मंत्री के घर तक नगर पंचायत अध्यक्ष के टिकट पर मंथन हो रहा है अभी यह कहना उचित नही होगा कि क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर रहे प्रत्याशियों में से ही किसी एक को टिकट मिलेगा इन सभी को छोड़कर किसी दूसरे व्यक्ति को भी चुनावी रणभूमि में नया चेहरा बनाया जा सकता। हालांकि प्रचार प्रसार कर रहे प्रत्याशियों में से ही किसी एक को टिकट देने की संभावनाओ पर चर्चा अधिक तेज चल रही है।

          क्या कहते है पथरदेवा के मतदाता?
नव सृजित नगर पंचायत पथरदेवा के मतदाताओं का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी में देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी है और प्रदेश के वरिष्ठ कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही है। आज पथरदेवा ही नही बल्कि पूरा देश प्रदेश मोदी, योगी लहर की दीवानी है धरातल पर कार्य करना बीजेपी पार्टी के नेताओं की प्राथमिकता देखी जा रही है। अगर बीजेपी पार्टी से हम सब के बीच कोई भी प्रत्यासी आता है चाहे वह विंध्याचल हो अजय हो, या फिर मदन मोहन इनके अतिरिक्त और कोई भी आये तो भी मोदी योगी सूर्य प्रताप शाही के नाम पर उसे जीत दर्ज कराने का कार्य हम मतदाता करेंगे।

  क्या कहते है क्षेत्रीय कार्यकर्ता
क्षेत्रीय भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि हमलोग सूत्र की बातों पर विश्वास नही करते है यह विश्वसनीय खबर नही होती हैं। रहा सवाल टिकट मिलने की तो यह जरूरी नही है कि टिकट इन सभी को मिलेगी पार्टी टिकट देने से पहले मंथन करेगा और वह जिस प्रत्यासी को टिकट देगी वही हम सब का उमीदवार होगा उसके लिए हम सभी भाजपा कार्यकर्ता जी जान लगाकर जिताने का कार्य करेंगे।

amitrekha2006

Recent Posts

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही कल भरेंगे एसआईआर फॉर्म

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही कल भरेंगे एसआईआर फॉर्म अमिट रेखा/बघौचघाट/ देवरिया प्रदेश सरकार के…

7 hours ago

25 हजार रुपये के इनामिया गैंगेस्टर को खामपार पुलिस ने दबोचा

25 हजार रुपये के इनामिया गैंगेस्टर को खामपार पुलिस ने दबोचा अवैध तमंचा और दो…

7 hours ago

25 हजार रुपये के इनामिया गैंगेस्टर को खामपार पुलिस ने दबोचा

25 हजार रुपये के इनामिया गैंगेस्टर को खामपार पुलिस ने दबोचा अवैध तमंचा और दो…

7 hours ago

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर विधानसभा पथरदेवा में एकता यात्रा का शुभारंभ

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर विधानसभा पथरदेवा में एकता यात्रा का शुभारंभ 10 कि.मी.की…

9 hours ago

टॉप क्लास एजुकेशन इन स्कूल्स योजना के ऑनलाइन आवेदन एवं सत्यापन की अंतिम तिथि 15 नवम्बर तक

टॉप क्लास एजुकेशन इन स्कूल्स योजना के ऑनलाइन आवेदन एवं सत्यापन की अंतिम तिथि 15…

1 day ago

मुख्यमंत्री रेशम विकास योजना अंतर्गत द्वितीय दिवस प्रशिक्षण कार्यक्रम तमकुही राज में आयोजित

मुख्यमंत्री रेशम विकास योजना अंतर्गत द्वितीय दिवस प्रशिक्षण कार्यक्रम तमकुही राज में आयोजित  रेशम फॉर्म…

1 day ago