बीजेपी के सरकार में ही हो सकता है पथरदेवा नगर पंचायत का विकास : अवधेश कुमार सिंह
अमिट रेखा पथरदेवा, देवरिया।। जनपद देवरिया के विधानसभा क्षेत्र पथरदेवा में नगर पंचायत चुनाव को लेकर अध्यक्ष व सभासद आज कड़ी मेहनत करते देखे जा रहे है। भाजपा के बरिष्ठ नेता व कार्यकर्ताओं की टोली नगर पंचायत क्षेत्र में दिन रात जनसंपर्क करने में जुटी हुई है। नगर पंचायत पथरदेवा से अध्यक्ष पद के प्रत्यासी डॉ विंध्याचल मद्धेशिया बीजेपी से चुनाव में खड़े है । कड़ी मेहनत और निष्ठा के फल स्वरूप डॉ विंध्याचल मद्धेशिया को बीजेपी पार्टी के द्वारा टिकट सुपुर्द कर चुनाव चिन्ह कमल का फूल पहचान मिला है। जिसको लेकर ग्रामीण व पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी का लहर देखा जा रहा है। जनसम्पर्क के दौरान क्षेत्र में जनता के बीच भाजपा पार्टी के प्रचंड विद्वान व लोकप्रिय वरिष्ठ नेता श्री अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि जिस प्रकार बीजेपी के शासन काल मे पथरदेवा को नगर पंचायत का दर्जा मिला है उसी प्रकार बीजेपी के ही अध्यक्ष नगर पंचायत का विकास जोरो पर करा सकता , विकास खण्ड से लेकर जनपद तक बीजेपी के ही नेता जीत हासिल किए है और उन्हीं के कृपा से नगर पंचायत का अध्यक्ष कोई भी विकास के कार्यो को तेजी से मिलजुल कर करा सकता है। अतः मैं ग्रामीण बन्धुयो को बताना चाहता हु की बीजेपी के पक्ष में मतदान करे ताकि जितने के बाद डॉक्टर विंध्याचल मद्धेशिया बिना किसी डर भय से क्षेत्र का विकास करे और आप सभी दिन दुःखियों की सेवा करे।
कुशीनगर में बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी,10 से अधिक छात्र-छात्राएं घायल अमिट रेखा गोल्डेन…
मसीही कलीसिया बेरुआ चर्च में क्रिसमस के पूर्व हुई आराधना, कैंडल जलाकर शांति के लिए…
बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान कैशियर साहब की जुबान…
सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा अमिट रेखा…
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भोरे /गोपालगंज गोपालगंज…
कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा…