अमिट रेखा पथरदेवा।
जनपद देवरिया ब्लाक पथरदेवा ग्राम भेलीपट्टी धर्मेंद्र यादव पुत्र स्वर्गीय दुखी यादव ग्राम सभा भेली पट्टी से बीडीसी चुनाव में अपना कमर कस लिए है अपने गाँव से एक भावी प्रत्यासी के रूप में उभरकर जोर आजमाने के लिए पूरी तैयारी के साथ लगे हुए है। बताया जा रहा है कि धर्मेद्र यादव एक कर्मठ व रुझारु प्रत्यासी अपने गाँव से साबित हो रहे है। जिसकी चर्चा अब बाजारों तक होने लगी है।
272200cookie-checkबीडीसी चुनाव में भावी प्रत्यासी के रूप में उभर रहे धर्मेंद्र यादव
More Stories
उपाध्याय ने सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा में समर्पित कर दिया – जीपु शाही
खबर विस्तार से… कृषि मंत्री महोदय एक नजर बघौचघाट थाने पर
कृषि मंत्री महोदय एक नजर बघौचघाट थाने पर…..