पूर्व सैनिक मेराज आलम के द्वारा डिफेंस एकेडमी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता छितौनी इंटर कॉलेज के प्रांगण मेंभव्य तरिके से आयोजित किया गया
अमिट रेखा / ओमप्रकाश कुमार /छितौनी कुशीनगर
खड्डा ,कुशीनगर ।हनुमानगंज थाना क्षेत्र के नवसृजित नगर पंचायत छितौनी में छितौनी डिफेंस एकेडमी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता पहले की भांति इस बार छितौनी इंटर कॉलेज के प्रांगण मे भव्य तरीके से बाल कीडा खेल प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिस के मुख्य अतिथि सुभाष जायसवाल( गुरु जी) व छितौनी इंटर कॉलेज प्रिंसिपल सुशील कुमार ने बच्चों को हौसला जाहिर करते हुए और पुरानी यादों को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि छितौनी नगर पंचायत में हर वर्ष इसी तरह से कार्यक्रम आयोजित पूर्व सैनिक मेराज आलम के द्वारा सुनिश्चित किया जाता है जिसका गाइडलाइन मेराज आलम आर्मी के द्वारा बच्चों को अधिक से अधिक प्रोत्साहन अर्जित किया जाता है जिससे बच्चे नेशनल तक खेलने का प्रतिभागी बने इस अवसर पर नगर पंचायत छितौनी के संजय हमदर्द छोटे लाल शर्मा सोनू अंसारी, हरिशंकर पांडे हिरदेश कुशवाहा ,पत्रकार ओमप्रकाश भास्कर इस क्रीडा प्रतियोगिता को गौरव एवं प्रोत्साहन प्रेरणाप्रद रहा आदि सम्मानित व्यक्तियों द्वारा बच्चों को फुल माले के साथ पुरस्कार देकर शिल्ड वितरण किया गया जो बालिका वर्ग के प्रतिभागियों ने 100 मीटर की दौड़ में सोनू चौहान द्वितीय स्थान पर आदर्श रौनियार बालिका वर्ग में अंजली कुमारी फर्स्ट रहे नेहा शर्मा दूसरे स्थान पर रही बालक वर्ग में दीपू निषाद विशाल वर्मा और तीन हजार मीटर दौड़ में अमरजीत गौतम प्रथम स्थान प्राप्त किया दूसरे स्थान पर प्रदीप तृतीय स्थान पर रामू चौहान स्थान प्राप्त किया खड्डा ब्लाक के सभी प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने कुशलता को दिखाते हुए पूजा गुड़िया गुप्ता नेहा सिंह हरीश शर्मा नागेश्वर गुप्ता विवेक निषाद रोहित सिंह पलक अंजलि गुड़िया हजारों की संख्या में बच्चों ने भाग लेकर हौसला जाहिर किया मुख्य अतिथि द्वारा सभी बच्चों को सम्मान पूर्वक पुरस्कार देकर उनके घर जनों को बधाई देते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र का विकास पूर्व फौजी मेराज आलम के द्वारा जो बच्चों को उदेश्य दिया जा रहा है उससे हमारे क्षेत्र के बच्चे सैनिक में भर्ती होंगे जिससे हमारे क्षेत्र का नाम बढ़ेगा जिससे उनका विकास हो उनके माता-पिता को धन्यवाद दिया।
More Stories
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा
सन्त रामदास यादव के स्मृति में रविवार को फलदार वृक्षारोपण
सिधुआ मदिंर का श्री कृष्ण डोल मेला पुलिस के कडे़ पहरे के बीच हुआ शकुंशल समपन्न