Categories: EDITOR A

बाल दिवस के अवसर पर छात्र/छात्राओं ने दिखाया अद्भुत कला

Spread the love
FacebookFacebookXXRedditRedditLinkedinLinkedinPinterestPinterestMastodonMastodonMixMixWhatsappWhatsapp

बाल दिवस के अवसर पर छात्र/छात्राओं ने दिखाया अद्भुत कला

अमिट रेखा/ अजय तिवारी/ नेबुआ नौरंगिया/ कुशीनगर

नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में बाल दिवस के अवसर पर राजेश मणि इण्टर कॉलेज नौरंगिया में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें कॉलेज के छात्र/छात्राओं ने अद्भुत कला का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शेषनाथ यादव उपस्थित रहे , विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा मण्डल अध्यक्ष बृजेश मिश्रा,धीरज तिवारी ग्राम प्रधान लक्ष्मीपुर जी भी उपस्थित थे।कॉलेज में विज्ञान,फ़ास्ट-फूड स्टॉल, प्रदर्शनी,हस्तकला प्रदर्शनी,गणित प्रदर्शनी,भूगोल प्रदर्शनी, मेहंदी, पेन्टिंग, रंगोली,भाषण ,सामान्य ज्ञान,कबड्डी, खो-खो,दौड़,जलेबी दौड़,कुर्सी दौड़, प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें छात्र/छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा 6 से लेकर 12 तक 35 मॉडल बनाएं गए,गणित में 3 मॉडल बनाया गया,भूगोल में 2 मॉडल बनाया गया वही गृह विज्ञान की छात्राओं ने विभिन्न प्रकार प्रकार के हस्त-कौशल
का प्रदर्शन किया।रंगोली प्रतियोगिता में छात्र एवं छात्राएं दोनों ने अद्भुत प्रदर्शन किया। मेंहदी प्रतियोगिता में 6 से 12 तक की छात्राओं ने अपनी कला द्वारा सबको मन मोह लिया।सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में रंगेश प्रथम,भूपेंद्र द्वितीय,आकाश सिंह तृतीय सोनियर वर्ग मे नीलू कुशवाहा प्रथम,मुकेश गुप्ता द्वितीय,नंदनी जायसवाल तृतीय स्थान प्राप्त किये।कबड्डी में बालिका वर्ग में कक्षा 11 की टीम विजेता रही वही बालक वर्ग में कक्षा 10 B1 की टीम विजेता रही।मेहंदी प्रतियोगिता में विजेता का चुनाव करने में कॉफी जद्दोजहद करनी पड़ी वही परिस्थिति रंगोली मेहंदी, फ़ास्ट फ़ूड स्टॉल, विज्ञान प्रदर्शनी एवं हस्त कला प्रदर्शनी में भी थी। मुख्यातिथि जी ने नेहरू जी के जीवन चरित पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यालय का उद्देश्य केवल शिक्षा देना नही अपितु शिक्षा के साथ-साथ सर्वांगीण विकास करना है।विशिष्ट अतिथि के रूप में धीरज तिवारी जी ने कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कमी है उनको निखारने की जरूरत है बच्चे आने वाले भविष्य की धरोहर है एक दिन ऐसा आएगा कि ये बच्चे प्रदेश स्तर पर एक दिन अपने विद्यालय का नाम रोशन करेंगे।
कार्यक्रम में कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रवीण दुबे,उपप्रधानाचार्य दुर्गा गुप्ता,अभय जायसवाल, राज पाण्डेय, पंकज ,अजित कुशवाहा, अनिल यादव,राकेश,धनञ्जय मिश्रा, किरण,मनोरमा, शिखा,प्रीति आदि शिक्षकगण उपस्थि

FacebookFacebookXXRedditRedditLinkedinLinkedinPinterestPinterestMastodonMastodonMixMixWhatsappWhatsapp
amitrekha2006

Recent Posts

बांसी नदी के जीर्णोद्वार हेतु 08 अक्टूबर को सफाई अभियान के लिए नामित किए गए नोडल अधिकारी

बांसी नदी के जीर्णोद्वार हेतु 08 अक्टूबर को सफाई अभियान के लिए नामित किए गए…

2 days ago

72 घंटे से अंधेरे मे रहने को मजबूर विद्युत उपभोक्ता, विद्युत कर्मियों की निजी गुटबाज़ी मे पीस रही जनता

72 घंटे से अंधेरे मे रहने को मजबूर विद्युत उपभोक्ता, विद्युत कर्मियों की निजी गुटबाज़ी…

2 days ago

आधी-तूफान का कहर 48 घंटे बाद चमकी रोशनी- फाजिलनगर ,जेई सरताज अली की टीम बनी मिसाल

आधी-तूफान का कहर 48 घंटे बाद चमकी रोशनी- फाजिलनगर ,जेई सरताज अली की टीम बनी…

2 days ago

जिलाधिकारी ने सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं विद्यालय प्रधानाचार्यो के साथ बैठक किया

जिलाधिकारी ने सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं विद्यालय प्रधानाचार्यो के साथ बैठक किया अमिट रेखा/राकेश…

2 days ago