बैरिस्टर ने कहा कोई मार पीट नही हुई
तरकुलवा थाना क्षेत्र के कुचया ग्राम का मामला
बैरिस्टर का वीडियो वर्जन बना दिया मामले को और पेंचीदा
तरकुलवा थानेदार ने कहा , थाना नियम कानून से चलती है, बिना तहरीर और मलईया का मुकदमा दर्ज नही होता है
अमिट रेखा देवरिया।। जनपद के तरकुलवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पथरदेवा/ कुचया ग्राम सभा मे नगर पंचायत चुनाव के दिन कुचया बूथ पर दो पक्षो के बीच मार पीट हो गई। जिसमे दोनो पक्षो को चोट लगी और सर भी फटा, एक पक्ष बैरिस्टर गोड़ के द्वारा तहरीर देकर स्वंय मेडिकल कराया गया और एस.सी.एस.टी. एक्ट और अन्य धाराओं के बीच मुकदमा दर्ज कराया गया। आज दिन सोमवार को बैरिस्टर गोड़ के द्वारा जिला कप्तान देवरिया संकल्प शर्मा के पास पहुचा गया और व्यान दिया गया कि चुनाव के दिन बूथ पर कोई मार पीट नही हुई और भोला तिवारी, वेद तिवारी सहित जितने लोगो के ऊपर मुकदमा दर्ज है वे मौके पर नही थे , पुलिस के द्वारा मारे जाने पर हम सभी लोग भग गए। किसी के बीच मार पीट नही हुई। यही ब्यान जनपद के मीडियाकर्मियों के सामने वीडियो वर्जन में देते हुए कहा कि मुझे धोखे में डालकर अंगूठा लिया गया और 9 लोगो के ऊपर मुकदमा दर्ज कराया गया। ऐसा कार्य हमारे ग्राम प्रधान ने किया।
क्या कहते है तरकुलवा के थानेदार
जैसे ही बैरिस्टर गोड़ के द्वारा जिला कप्तान के पास पहुचकर आप बीती बताई गई जिले के मीडियाकर्मियों के द्वारा बैरिस्टर का वीडियो वर्जन लेना सुरु हो गया। इसके बाद नजदीकी थाने से सत्य को जानने की कोशिश पत्रकारों के द्वारा की गई। सवाल पूछे जाने पर तरकुलवा एसओ दिलीप सिंह ने बताया कि बैरिस्टर के द्वारा मलईया कराया गया है वह थाने पर आया था अस्पताल तक पुलिस गई और रिजल्ट मिलने पर सबूत और साक्ष्य के आधार पर पीड़ित के शिकायत पत्र को दर्ज कर मुकदमा थाने में दर्ज हुई। आगे कहा कि बैरिस्टर क्यो अपने बातों से मुकर रहा है अब वही बता सकता है पुलिस ने कार्यवाही उसके रिपोर्ट को देखकर के सत्यता को जान करके मुकदमा दर्ज की है रहा सवाल भोला तिवारी और वेद तिवारी की मौके पर थे कि नही तो यह जांच का विषय है मुकदमे में नाम बैरिस्टर के द्वारा दर्शाया गया है। इस पर जो निर्देश जिला कप्तान के द्वारा दी जाएगी उसका पालन किया जाएगा।