बाइक टकराने से एक युवकों की मौत
अमिट रेखा अजय तिवारी नेबुआ नौरंगिया कुशीनगर
रामकोला नौरंगिया मार्ग पर दमोदरी पुल के पास मंगलवार को करीब चार बजे दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों बाइक पर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों की भिड़ लग गई। एक बाइक चालक जो गम्भीर रूप से घायल हो गया था। उसी समय रामकोला की तरफ से आ रहे एक टेम्पु को रोककर कुछ लोगो ने उन्हें नौरंगिया तिराहे पर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया। जहां चिकित्सक ने उनकी गंभीर हालात को देखते हुवे मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। जबकि दूसरी बाइक पर सवार युवक भी घायल हो गया उसके बारे में खबर लिखें जाने तक पता नहीं चल सका है।
रामकोला थानाक्षेत्र के दमोदरी पुल के पास हुई इस घटना में गम्भीर रूप से घायल युवक को नौरंगिया तिराहा निवासी 35वर्षीय अंगेज मद्धेशिया बताया जा रहा है। जिन्हें मेडिकल कालेज ले जाने के दौरान ही उक्त युवक की मौत हो गई। उनकी मौत की खबर सारेआम होने के बाद परिजनों और बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है।
मृतक का पुत्र सुरज ने बताया कि पापा करीब तीन बजे रामकोला सामान लेने घर से गये थे। करीब चार बजे सुचना मिला की दमोदरी पुल के पास उनका एक्सिडेंट हो गया है। इस घटना की बात जानने के बाद परिजनों ने करुण रुदन करने लगे। उनकी असमय मौत हो जाने से आसपास के घरों में भी मातम जैसा माहौल हो गया है। मृतक अपने पीछे 30वर्षीय धर्मपत्नी और चार नाबालिक बच्चे को अकेला छोड़ गया है। खबर लिखे जाने तक शव का पीएम होने के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया था।
More Stories
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत